India News (इंडिया न्यूज़),IPL 2024, MI vs RR Live Score:IPL 2024 के 14वें मुकाबले में आज (1 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने हैं। मुकाबला मुंबई वानखेड़े में खेला जा रहा है। मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 125 रन बनाए। अब राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 20 ओवर में 126 रन बनाने होंगे।

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी

  • यशस्वी जयसवाल-10 रन
  • संजू सैमसन -12 रन
  • रविचंद्रन अश्विन -16 रन
  • जोस बटलर- 13 रन

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी

  • आकाश मधवाल- 1 विकेट
  • क्वेन मफाका -1 विकेट

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी

  • रोहित शर्मा – 0 रन
  • नमन धीर -0 रन
  • टिम डेविड-0 रन
  • हार्दिक पंड्या – 34 रन
  • पीयूष चावला-3 रन
  • तिलक वर्मा -32 रन

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी

  • ट्रेंट बोल्ट-3 विकेट
  • नांद्रे बर्गर -1 विकेट
  • आवेश खान -1विकेट
  • युजवेंद्र चहल- 2 विकेट

10: 57 PM, 01-APR-2024

MI vs RR Live Score : राजस्थान ने छह विकेट से जीता मैच

आईपीएल के 14वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज कर अपनी जीत की लहर को बरकरार रखा और अंक तालिका में छह अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई। वहीं, मुंबई अब तक इस टूर्नामेंट में पहली जीत नहीं हासिल कर पाई है और 10वें पायदान पर है।

10: 48 PM, 01-APR-2024

MI vs RR Live Score : 14 पर टीम का स्कोर 101/4

राजस्थान का 14 ओवर का खेल पूरा हो चुका है, राजस्थान ने चार विकेट खोकर 101 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर रियान पराग 30 रन और शुभम दुबे सात रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। टीम को जीत के लिए 35 गेंदों में 24 रन की जरूरत है।

10:14 PM, 01-APR-2024

MI vs RR Live Score : राजस्थान का गिरा चौथा विकेट

राजस्थान को चौथा झटका रविचंद्रन अश्विन के रूप में गिरा जो 16 रन बनाने में कामयाब हुए। उन्हें आकाश मधवाल ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया। अश्विन ने चौथे विकेट के लिए रियान पराग के साथ 40 रन की साझेदारी निभाई। 13 ओवर के बाद टीम का स्कोर 94/4 है।

09:39 PM, 01-APR-2024

मुंबई को पहला विकेट गिरा

राजस्थान को पहला झटका 10 रन के स्कोर पर लगा। क्वेन मफाका ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल को आउट किया। वह सिर्फ 10 रन बना सके। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए संजू सैमसन आए हैं।

08:37 PM, 01-APR-2024

मुंबई इंडियंस का छठा विकेट गिरा

08:24 PM, 01-APR-2024

मुंबई इंडियंस का पांचवा विकेट गिरा

मुंबई को पांचवां झटका हार्दिक पांड्या के रूप में लगा। उन्हें चहल ने 76 रन के स्कोर पर आउट किया। तिलक वर्मा के साथ पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी निभाई। कप्तान 21 गेंदों में 34 रन बनाने में कामयाब हुए। इस दौरान उन्होंने छह चौके लगाए।

07:48 PM, 01-APR-2024

मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिरा

14 रन के स्कोर पर मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिरा। बोल्ट की गेंद पर टिम डेविड बोल्ड हो गए।

07:37 PM, 01-APR-2024

दो गेंदों पर आउट हुए मुंबई के दो बल्लेबाज

पहली ओवर के पांचवे और छठे गेंद पर रोहित शर्मा और नमन धीर को ट्रेंट बोल्ट ने अपनी घातक गेंदबाजी से शिकार बनाया। दोनों इस मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। फिलहाल क्रीज पर ईशान किशन और डेवाल्ड ब्रेविस हैं।

07:08 PM, 01-APR-2024

देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जसप्रीत बुमराह, क्वेन मफाका।

इम्पैक्ट सब: डेवाल्ड ब्रेविस, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, नेहल वढेरा, शम्स मुलानी।

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल।

इम्पैक्ट सब: रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियान, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, आबिद मुश्ताक।

07:00 PM, 01-APR-2024

राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस

मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।इस मैच में संदीप शर्मा खेलते नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह नांद्रे बर्गर को मौका मिला है। वहीं, मुंबई इंडियंस बिना किसी बदलाव के खेलती नजर आएगी।

वित्तीय संकट के बीच कांग्रेस को मिली बड़ी राहत, वसूली के लिए आयकर विभाग नहीं उठाएगा कठोर कदम

06:20 PM, 01-APR-2024

सात मैचों में से पांच में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विजयी

बता दें पिछले साल वानखेड़े में हुए सात मैचों में से पांच में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विजयी रही हैं। जिससे टॉस जीतने वाले कप्तान को पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुनना पड़ा। उम्मीदें एक उच्च स्कोरिंग मुकाबले की हैं, क्योंकि आयोजन स्थल पर कई महत्वपूर्ण रन चेज़ देखे गए हैं। यह सिलसिला आज रात भी जारी रहने की संभावना है।