IPL 2024, RCB VS LSG Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स ने बेंगलुरु को 28 रनो से हराया, मयंक ने फिर से किया कमाल

India News(इंडिया न्यूज), IPL 2024, RCB VS LSG Highlights: IPL 2024  के 15वें मुकाबले में आज (2 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आमने-सामने हैं। मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 182 रन बनाने होंगे।

MI vs RR, IPL 2024: क्या रोहित शर्मा ने मुंबई के प्रशंसकों को हार्दिक पंड्या ट्रोल करने से रोका ? जानें पूरा सच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी

  • विराट कोहली- 22 रन
  • कैमरन ग्रीन -9 रन
  • फाफ डुप्लेसिस- 19 रन
  • ग्लेन मैक्सवेल-0रन

लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी

  • एम सिद्धार्थ – 1 विकेट
  • मयंक यादव- 2 विकेट

लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी

  • के एल राहुल-20 रन
  • देवदत्त पडिक्कल-6 रन
  • क्विंटन डिकॉक -81 रन
  • आयुष बदोनी- 0 रन
  • निकोलस पूरन-40
  • मार्कस स्टोइनिस -24 रन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजी

  • मैक्सवेल-2 विकेट
  • मोहम्मद सिराज -1 विकेट
  • रीस टॉप्ली- 1 विकेट
  • यश दयाल-1 विकेट

09:00 PM, 02-APR-2024

लखनऊ का पांचवां विकेट गिरा

लखनऊ को 148 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। यश दयाल ने आयुष बदोनी को डुप्लेसिस के हाथों कैच कराया। बदोनी खाता भी नहीं खोल सके।

08:16 PM, 02-APR-2024

लखनऊ का दूसरा विकेट गिरा

लखनऊ की टीम को नौवें ओवर में 73 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। सिराज ने देवदत्त पडिक्कल को विकेटकीपर अनुज रावत के हाथों कैच कराया। वह 11 गेंद में छह रन बना सके। फिलहाल डिकॉक 43 रन बनाकर और स्टोइनिस क्रीज पर हैं। इससे पहले मैक्सवेल ने केएल राहुल (20) को आउट किया था।

07:56 PM, 02-APR-2024

लखनऊ का पहला विकेट गिरा

लखनऊ सुपरजाएंट्स को 53 के स्कोर पर पहला झटका लगा। कप्तान केएल राहुल 14 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मैक्सवेल ने मयंक डागर के हाथों कैच कराया। फिलहाल देवदत्त पडिक्कल और क्विंटन डिकॉक क्रीज पर हैं। छह ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर एक विकेट पर 54 रन है।

07:08 PM, 02-APR-2024

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, रीस टॉप्ली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, विजयकुमार विषाक, स्वप्निल सिंह।

लखनऊ सुपरजाएंट्सः केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, नवीन उल हक, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।

 इम्पैक्ट प्लेयर्स: एम सिद्धार्थ, शमर जोसेफ, दीपक हुड्डा, अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौतम।

07:01 PM, 02-APR-2024

बेंगलुरु ने जीता टॉस

लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की जगह तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले को शामिल किया गया है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने भी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। मोहसिन खान की जगह यश ठाकुर को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है।

Divyanshi Singh

Recent Posts

Harsha Richhariya किससे करेंगी शादी? मां-बाप ने खोला 2 लड़कों का राज, ‘साध्वी’ की पर्सनल लाइफ फिर हुई वायरल

Harsha Richhariya से जुड़े विवाद के बीच उनके मां-बाप का स्टेटमेंट ताबड़तोड़ वायरल हो रहा…

45 seconds ago

SP ने लिया एक्शन, On Duty पुलिसकर्मी ने लगाए सिगरेट के कश

India News (इंडिया न्यूज),Maihar News: MP के मैहर जिले से 1 ट्रैफिक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया…

2 minutes ago

इस मशहूर एक्टर का 44 की उम्र में निधन, फ्लैट में 1 दिन बाद मिली लाश, सदमे में परिवार

Yogesh Mahajan Passes Away: टीवी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता योगेश महाजन का…

5 minutes ago

Ramayan में गुमनाम रहीं ये 3 बहनें…इतनी पावरफुल कि हैरान कर देंगे किस्से

Facts About Ramayana: Ramayan में गुमनाम रहीं ये 3 बहनें इतनी पावरफुल कि हैरान कर देंगे…

9 minutes ago