इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
झारखण्ड में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के बाद IAS अधिकारी पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) सुर्खियों में हैं। उनके घर से छापेमारी के दौरान 19 करोड़ रुपए से अधिक नकद जब्त किया गया है। इस मामले के बाद से ही सोशल मीडिया पर महिला IAS को यूजर्स कि तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। किसी ने जनता के पैसे के दुरुपयोग की बात कही, तो किसी ने कड़े एक्शन की मांग की। कुछ यूजर्स ने मामले को महिला सशक्तीकरण से जोड़कर भी तंज कसा। एक महिला आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) ने ट्वीट कर यूजर्स को जवाब दिया है।
ट्विटर पर एक यूजर ने निशाना साधते हुए पूछा कि ‘IAS अधिकारी- पूजा सिंघल। जी हां, ED ने एम्पावर्ड महिला के घर पर छापा मारा और कैश में 19 करोड़ जब्त किए। इस तरह भारत आगे बढ़ रहा है और महिलाएं सशक्त हैं। महिलाओं के लिए अब तक की बेस्ट योजनाएं। बस लूट।”
यूजर को जवाब देते हुए आईपीएस डी रूपा (IPS D Roopa) ने कहा कि “ये वाकई दर्दनाक है। इधर-उधर कहीं एक चूक हुई और सारी औरतों को कोसा जाने लगा। इस तरह की आम राय बनाना ठीक नहीं है। लेकिन इससे भी ज्यादा दर्द देने वाली बात यह है कि इसमें एक शानदार बैचमेट शामिल है, जिसे मसूरी अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान हम ‘भविष्य का कैबिनेट सचिव’ कहते थे।”
एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि “अधिकांश IPS और IAS अधिकारी सोचते हैं कि वे कानून से ऊपर हैं, लेकिन आखिर में वे पकड़े जाते हैं। इनके प्रति कोई सहानुभूति नहीं।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि “महिला हो या पुरुष अधिकांश लोग सिविल सर्विसेज में पैसा (अवैध रूप से) बनाने के लिए शामिल होते हैं, देश सेवा के लिए नहीं।”
यूजर ने लिखा कि “जब अभिभावक बेईमान हो जाते हैं, तो यह पूरे नौकरशाही के लिए बहुत दर्दनाक होता है।” सोशल मिडिया पर तमाम लोग कह रहे हैं कि “ये केस महिला या पुरुष अधिकारी का नहीं है, बल्कि गलत को गलत कहने और दंडित करने का है।”
शुक्रवार को आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनके करीबियों के कई ठिकानों पर ED ने छापेमारी की। इस दौरान 19 करोड़ रुपए से अधिक कैश के साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए थे। आईएएस पूजा सिंघल झारखंड सरकार में खनन एवं भूविज्ञान सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : आप नेता ने भाजपा पर जड़े आरोप, कहा-बाबा साहेब के बनाए संविधान की धज्जियां उड़ा रही केंद्र सरकार
यह भी पढ़ें : दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता Tejinder Bagga गिरफ्तार, पंजाब पुलिस ने किया अरेस्ट
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Hinsa: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के प्रशासन ने एक…
Braham Muhurat: नातन धर्म में ब्रह्म मुहूर्त का समय बहुत खास माना जाता है। ब्रह्म…
India News (इंडिया न्यूज), Grape 4 Rules: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर में…
Parliament Winter Session Begins Today: संसद का शीतकालीन सत्र आज (25 नवंबर) से शुरू हो…
Amer Fort: आज़ादी से पहले राजस्थान में 19 रियासतें और 3 राज्य हुआ करते थे,…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों ठंड का असर…