• जीआईएस आधारित आईआरएडी शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बना पंजाब
  • पंजाब के स्कूलों के नजदीक सभी वाहनों के लिए स्पीड सीमा 25 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
IRAD Launched In Punjab : पंजाब में सड़क हादसों और मौत दर को बिल्कुल घटाने के उद्देश्य से पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने राज्य में एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटाबेस (आईआरएडी) प्रोजेक्ट की शुरूआत की जिससे पंजाब देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां सड़क हादसों को घटाने, सडकों की बनावट में सुधार करने और ज्यादा हादसे वाले स्थानों की शिनाख्त करने के लिए जीआईएस आधारित प्रौद्यौगिकी से लैस आईआरएडी शुरू किया गया है।

भुल्लर ने राज्य के लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाईवे, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया और पंजाब मंडी बोर्ड से संबंधित अंतर-विभागीय मोबाइल एप्लीकेशन आधारित प्रोजैक्ट की शुरूआत करने के बाद कहा कि राज्य में प्रति दिन 10 से 12 मौत हो रही हैं, जो देश में प्रति दिन हो रही 8 से 9 मौतों से अधिक है।

7 राज्यों में हो चुकी है प्रोजेक्ट की शुरूआत IRAD Launched In Punjab

सात प्रमुख राज्यों पंजाब, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आई.आर.ए.डी. प्रोजैक्ट की शुरूआत की गई है। लेकिन पंजाब इस प्रोजैक्ट में एडवांस प्रौद्यौगिकी बरतने वाला पहला राज्य बन गया है और जहां आईआरएडी को पुलिस स्टेशन की सीमाओं के साथ जीआईएस मैपस के द्वारा जोडा गया है।

प्रोजैक्ट का मुख्य मकसद राज्यों और देश के हर हिस्से से दुर्घटना डाटाबेस तैयार करने के लिए इंटीग्रेटिड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस) तैयार करना है।

स्कूलों के नजदीक सभी वाहनों के लिए स्पीड सीमा 25 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित

सभी वाहनों के लिए स्कूलों के नजदीक पहली बार स्पीड की उच्च सीमा निर्धारित की है। सभी वाहन स्कूलों के नजदीक स्पीड सीमा 25 किलोमीटर प्रति घंटा रखेंगे जिसके बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को भी हिदायत की कि वह यातायात कंट्रोल करते समय यकीनी बनाएं कि ड्राइवर स्कूलों के नजदीक सरकारी दिशा-निदेर्शों का पालन करें। IRAD Launched In Punjab

Read More : Birthdays Of Police Person Will Be Memorable : मुख्यमंत्री के आदेशोंं पर पंजाब पुलिस अपने जवानों को उनके जन्मदिन पर भेजेगी संदेश

Read More : Russia-Ukraine War : रूस का दावा यूक्रेन ने आयल डिपो को राकेट से उड़ाया, जानें एक्सपर्ट्स की राय

Read Also : Oil And Gas Face In World तेल और गैस के आने वाले संकट का समाना

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube