India News ( इंडिया न्यूज़ ) Iran Hijab Row : ईरान की राजधानी तेहरान के मेट्रो में कुछ हफ्ते पहले हिजाब पहने बिना सवार होने के चंद मिनट बाद एक संदेहास्पद घटना में घायल हुई ईरानी किशोरी की मौत हो गई है। वहीं ईरान की सरकारी मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। बता दें, अरमिता गेरावंद की तेहरान में कई हफ्तों तक कोमा में रहने के बाद लड़की की मौत हो गई। इस घटना से करीब एक साल पहले महसा अमीनी नाम की युवती की ईरान पुलिस की हिरासत में मौत हो गई थी। जिसके कारण लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया था। अब एक बार फिर से ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दंगे भड़ सकते हैं।
बता दें, गेरावंद के एक अक्टूबर को घायल होने और अब उसकी मौत की खबर से देश में फिर से बड़े पैमाने पर बड़ा विरोध-प्रदर्शन होने की आशंका जताई जा रही है। विशेष रूप से तेहरान और अन्य जगहों पर महिलाएं हिजाब पहनने संबंधी कानून की अवहेलना करती हैं, जो देश के धर्मतंत्र के प्रति उनके असंतोष का संकेत है। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने हिजाब संबंधी कानून को लेकर व्यापक अशांति का जिक्र किए बिना गेरावंद की मौत की सूचना दी।
लड़की मेट्रो में बैठी ही थी की कुछ सेकंड बाद, उसकी मौत हो गई। वहीं उसके माता-पिता ने सरकारी मीडिया से कहा कि रक्तचाप की समस्या, गिरने या शायद दोनों के कारण उनकी बेटी घायल हुई। लेकिन, कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि हिजाब न पहनने के कारण गेरावंद को धक्का दिया गया होगा या उस पर हमला किया गया होगा।
ये भी पढ़ें – Israel-Hamas War: सरकार पर भड़के AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, जंग को बताया मानवीय मुद्दा
India News (इंडिया न्यूज),Patna Junction Bomb: पटना जंक्शन पर गुरुवार देर शाम उस वक्त हड़कंप…
स्थानीय लोगों ने खेत में शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद…
स्मॉग की बढ़ती समस्या के कारण सांस की बीमारियाँ भी बढ़ रही हैं। हाल के…
WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने जिनेवा में कहा कि चीन ने सबसे पहले…
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग की बेटी जू ए ने आतिशबाजी…