इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IRCTC अक्सर रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नए नियम लाता है। वहीं अब ऐसी प्लानिंग है जिससे रेल यात्री एक ही आईडी से पहले से ज्यादा आनलाइन टिकट बुक करवा सकेंगे। आनलाइट टिकट बुकिंग की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने IRCTC लॉगिन आईडी से टिकट बुक करने की संख्या डबल कर दी है।
रेल मंत्रालय ने कहा है कि जिन IRCTC यूजर्स की लॉगिन आईडी आधार से लिंक नहीं है उनकी एक महीने में आनलाइन टिकट बुक करने की संख्या को 6 से बढ़ाकर 12 कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर, जिन यूजर्स की आईडी से आधार लिंक्ड है, ऐसे ग्राहक अब एक महीने में 24 टिकट बुक करवा सकेंगे जबकि अभी तक ये यूजर्स 12 टिकट ही बुक करवा सकते हैं। दरअसल, मौजूदा समय में बुक किए गए लगभग 80 प्रतिशत टिकट आनलाइन होते हैं। रेलवे ने इस लक्ष्य को बढ़ाकर अब 90 प्रतिशत से पार पहुंचाने का रखा है।
रेल मंत्रालय का यह आदेश IRCTC के पोर्टल में कुछ बदलाव के बाद अगले 3-4 दिनों में लागू होने का अनुमान है। IRCTC रेलवे टिकटों की आनलाइन बुकिंग के लिए भारतीय रेलवे की अधिकृत एकमात्र यूनिट है। बता दें कि IRCTC ही इकलौती ऐसी यूनिट है जो केटरिंग पॉलिसी 2017 के तहत रेलवे स्टेशनों पर केटरिंग सर्विसेज का मैनेज करने के लिए अधिकृत है।
रेल मंत्रालय के इस नियम का सबसे ज्यादा फायदा उन यूजर्स को होगा जो फ्रिक्वेंट ट्रैवलर्स हैं। इसके अलावा उन लोगों को भी फायदा होगा जो परिवार के सभी सदस्यों की टिकट बुकिंग एक ही आईडी से किया करते हैं।
1. IRCTC को आधार से लिंक्ड करने के लिए सबसे पहले आफिशियल ई-टिकटिंग वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं।
2. लॉग इन करने के लिए आईडी और पासवर्ड डाले।
3. इसके बाद होम पेज पर ‘माय अकाउंट सेक्शन’ में ‘आधार KYC’ पर क्लिक करें।
4. यहां पर अपना आधार नंबर डालें और ‘सेंड OTP’ पर क्लिक करें।
5. अब आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, उस पर एक OTP आएगा।
6. OTP दर्ज करने और आधार से संबंधित जानकारी देखने के बाद ‘वैरिफाई’ पर क्लिक करें।
7. इसके बाद आपके मोबाइल पर KYC डिटेल के सफलतापूर्वक अपडेट का मैसेज आ जाएगा।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : नई क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान, आरबीआई ने रेपो रेट में किया 50 बेसिस प्वाइंट
ये भी पढ़ें : विश्व बैंक ने भारत की GDP घटाकर की 7.5 फीसदी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के मुजफ्फरनगर के चरथावल में विभिन्न मांगों को लेकर…
Today Rashifal of 25 December 2024: 25 दिसंबर को प्रत्येक राशि के लिए ग्रह-नक्षत्रों के…
India News (इंडिया न्यूज),Indore: राजस्थान में हुए हादसे में इंदौर के 5 लोगों की मौत…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर के बीच सिग्नल फ्री परियोजना का…
India News (इंडिया न्यूज),Congress Candidates List: आगामी राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: AAP उम्मीदवार अवध ओझा के बयान से दिल्ली…