India News (इंडिया न्यूज़),IRCTC News: भारतीय रेल समाज के सभी वर्गों के लिए यातायात का एक बहुत बड़ा माध्यम है। जनरल कोच में लम्बी दूरी का सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने समस्तजनों की आकांक्षाओं को पूरा करने का भरपूर्ण प्रयास करती है।
20 रुपये में अब रेलवे अपने यात्रियों को खाना देने की व्यवस्था शुरू कर रहा है। इस सम्बन्ध में रेल यात्रियों को कम मूल्य पर पौष्टिक और स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती है। इस व्यवस्था की शुरूआत सबसे पहले उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर जंक्शन से की है। जल्द ही उत्तर पश्चिम रेलवे इस व्यवस्था को जयपुर डिवीजन के बाकी स्टेशनों पर भी शुरू किया जाएगा।
रेलगाड़ियों के सामान्य डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों को सस्ता खाना, स्नैक्स/कॉम्बो मील और किफायती दर पर पैकेटबंद पेयजल की सेवा प्रदान करने के लिए प्लेटफॉर्म पर सामान्य श्रेणी के डिब्बों के लगने के निकट सस्ता खाना, स्नैक्स/कॉम्बो मील का प्रावधान किया गया है। 20 रुपये के मूल्य पर उपलब्ध कराये जाने वाले “इकोनॉमी खाना”के अन्तर्गत 7 पूड़ी (175 ग्राम), आलू की सूखी सब्जी (150 ग्राम) और अचार होता है। 50 रुपए मूल्य पर उपलब्ध कराये जाने वाले 350 ग्राम के स्नैक्स मील के अंतर्गत दक्षिण भारतीय चावल अथवा राजमा/छोले-चावल अथवा खिचड़ी अथवा छोले-कुलचे/भटूरे अथवा पाव भाजी अथवा मसाला डोसा होता है।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने बताया कि रेलयात्रियों को स्वच्छ रूप से तैयार किया गया पौष्टिक “इकोनॉमी खाना” उपलब्ध कराया जा रहा है। “इकोनॉमी खाना” की गुणवत्ता और स्वच्छता को बनाये रखने के लिए निगरानी भी रखी जा रही है। उत्तर रेलवे अपने सभी उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित, सुगम और बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबंद्ध है।
भोजन प्रकार -1 :
इकोनॉमी मील-7 पूरी (175 ग्राम), अचार (12 ग्राम) और सूखी आलू सब्जी (150 ग्राम) 20 रुपये में जीएसटी सहित मिलेगा।
भोजन प्रकार-2
नाश्ता भोजन (350 ग्राम)
राजमा, छोले-चावल 50 रुपये।
मसाला डोसा 50 रुपये।
दक्षिण भारतीय चावल 50 रुपये।
पाओ-भाजी 50 रुपये।
कुल्चे/भटूरे-छोले/ 50 रुपये।
खिचड़ी, राजमा-छोले 50 रुपये।
ALSO READ : MP News: मामा की स्कूटी और मिलेंगे 25 हजार रुपये, छात्रो ने दिया दिल से धन्यवाद
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…