हाल ही में सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में राजद प्रमुख लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी होने के बाद उनकी बेटी रोहिणी आचार्य हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है।
रोहिणी ने अपने ट्वीट में बतया कि वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज हो गईंं हैं। वहीं, उन्होंने पिता लालू यादव की तबीयत नासाज होने की जानकारी दी है। साथ ही लोगों से उनके लिए दुआ करने की अपील भी की है, ताकि वे जल्द स्वस्थ होकर घर लौटें और आपके अधिकारों के लिए आवाज बुलंद कर सकें।
बता दें रोहिणी ने ऑपरेशन से पहले अपने पिता के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें उन्होंने ट्वीट किया था ‘रॉक एंड रोल की तैयारी में, विश मी गुड लक’। सिंगापुर में लालू यादव के ऑपरेशन के समय तेजस्वी यादव और मीसा भारती भी उनके साथ थे।
बेटे तेजस्वी यादव ने बताया था कि डॉक्टर चाहते थे कि परिवार का कोई सदस्य ही उनके पिता (लालू यादव) को किडनी डोनेट करे। इसके बाद बेटी रोहिणी आचार्य की किडनी उनके लिए बेस्ट मैच हुई और उन्होंने ट्रांसप्लांट के लिए किडनी डोनेट करने की हामी भर दी। बाद में परिवार ने ऑपरेशन का फैसला किया था।