India News (इंडिया न्यूज), NITI Aayog Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार (27 जुलाई) को दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए। अब इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी शुरू हो गई है। हालांकि इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। बिहार से उपमुख्यमंत्री, मुख्य सचिव आदि पहुंचे।
इस बीच RJD ने दावा किया है कि नीतीश कुमार को डर है कि बीजेपी उनके साथ कोई खेल न कर दे। नीति आयोग की बैठक को लेकर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार वहां जाकर क्या करेंगे? उन्हें पता है कि ये नीति आयोग की बैठक नहीं बल्कि बीजेपी की बैठक है। इसमें कुछ होने वाला नहीं है और कुछ हासिल होने वाला नहीं है। नीतीश कुमार द्वारा बजट की तारीफ करने पर मृत्युंजय तिवारी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा, ‘जब नीतीश कुमार जी दाएं हाथ से कहते हैं बाएं हाथ को पता नहीं चलता, अगर वो बजट की तारीफ करते हैं तो समझ लीजिए कि वो उल्टा सोच रहे हैं।’ ‘भाजपा सभी सहयोगियों को तोड़कर खत्म कर देगी’
मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “सवाल यह है कि क्या उन्हें पता है कि बिहार को कुछ नहीं मिलने वाला है। बिहार को कुछ नहीं दिया गया है और सरकार उनके समर्थन से बनी है। हनीमून पीरियड खत्म होते ही भाजपा धीरे-धीरे सभी सहयोगियों को तोड़कर खत्म कर देगी।” उन्होंने आगे कहा, “बिहार की जनता नीतीश जी से सवाल करेगी कि उन्होंने बिहार को क्या दिया? क्या मुख्यमंत्री यह कह सकते हैं कि विशेष राज्य के दर्जे की मांग खत्म हो गई है।” मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार अंदर से पूरी तरह से नाराज हैं और उन्हें यह भी डर है कि भाजपा उनके साथ खेल करेगी। क्या नीतीश कुमार फिर से पाला बदलेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि इस बात की क्या गारंटी है कि वे पाला नहीं बदलेंगे?
दूसरी ओर नीति आयोग की बैठक में सीएम नीतीश कुमार के शामिल नहीं होने पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि इस बार भी दोनों उपमुख्यमंत्री बैठक में शामिल होने गए थे। उन्होंने कहा कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि नीतीश कुमार बैठक में क्यों शामिल नहीं हुए।
Top News Kanwar Yatra पर आतंकी साया? कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए बुलाए गए ATS के कमांडो
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड और…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर…
Aaj ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्य इस समय कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण भूकंप का कहर जारी है।…
India News (इंडिया न्यूज), MP Crime: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक चौंकाने वाला…