India news (इंडिया न्यूज़),I.N.D.I.A Alliance: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष की बैठक मुबंई में होने वाली है। इस बैठक में सभी विपक्षी पार्टियों के प्रमुख नेताओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को I.N.D.I.A गठबंधन का संयोजक बनाया जा सकता है। आने वाले लोकसभा चुनाव में यह टीम भाजपा सरकार को चुनौती देगी। सुत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि मुंबई में आयोजित इस बैठक में 11 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमिटी को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस बैठक में प्रमुख नेता शामिल हो सकते है। जिसमें कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल, लालू पसाद यादव, अखिलेश यादव समेत कई बड़े नेता शामिल हो सकते है।
I.N.D.I.A गठबंधन बनाने में नीतीश की अहम भूमिका
सूत्रों के अनुसार, कोआर्डिनेशन पैनल के लिए सभी पार्टीयों के तरफ से अपने नेताओं का नाम दिया जाएगा। बाद में सभी पार्टियों के नेता अपना संयोजक चुनेंगे। जो गठबंधन का इंचार्ज होगा। सूत्रों ने कहा कि सबकी सहमति नीतीश कुमार के नाम पर है। नीतीश ने इस पद में काफी दिलचस्पी दिखाई है। इससे पहला पटना में विपक्षी दलों ने साथ आकर पहली बार शक्ति प्रदर्शन किया। फिर बेंगलुरु की बैठक में विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम I.N.D.I.A तय किया था। नीतीश कुमार ने अगस्त 2022 में भाजपा से अलग होकर महागठबंधन में शामिल होकर पूरे देश में विपक्षी दल को एकजूट किया।
शरद पवार पर सस्पेंस
विपक्षी दलों की बैठक में शरद पवार काफी चर्चा में रहने वाले है। क्योंकि उनकी पार्टी एनसीपी में दो गुट में बट गयी है। एक गुट के नेता शरद पवार है, तो वहीं दूसरे गुट के नेता उनके भतीजे अजित पवार है। शरद पवार को लेकर कई अटकले लगाए जा रहे है। क्योंकि शरद पवार का बयान विपक्ष के लिए भ्रम पैदा कर रहा है। शरद पवार ने पिछले कुछ दिन पहले कहा था कि वह भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे, और विपक्ष को मजबूत करना जारी रखेंगे। लेकिन शुक्रवार को उनका बयान आया की पार्टी में कोई टूट नहीं हुई है। पवार के इस बयान से राष्ट्रीय राजनीति में हलचल पैदा हो गयी है। की आखिर शरद पवार किसके साथ है।
यह भी पढ़े
- लालू यादव का बड़ा बयान, जाति आधारित गणना की तरह मंडल कमीशन का हुआ था विरोध
- CM नीतीश यूपी की फूलपुर सीट से लड़ेंगे चुनाव? JDU के मंत्री का आया बयान