India News (इंडिया न्यूज),Jammu & Kashmir: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद पूरे भारत की राजनीति में हलचल मच गई। दरअसल, उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहुत जल्द बहाल हो जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उचित समय आ गया है। वो पुलवामा जिले में एक पुल का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से इस बारे में बातचीत करेंगे।
अब पाकिस्तान को झाड़ू लगाकर चीन ने भी किया किनारे? RAW का नाम लेकर बौखला गए पाक के ये मशहूर शख्स
umar abdullah
जी हाँ उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमें लगता है कि अब सही समय आ गया है, विधानसभा चुनाव को छह महीने भी बीत चुके हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां आए थे, मैंने उनसे अलग से मुलाकात की थी। मुझे अब भी उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर को जल्द ही अपना राज्य का दर्जा वापस मिल जाएगा।
वहीँ देशभर में वक्फ कानून को लेकर मामला गरमाया हुआ है। जसके कारन कई इलाकों में भी फसाद देखने को मिला है। वहीँ विपक्ष के इस आरोप पर कि सत्तारूढ़ दल ने वक्फ संशोधन अधिनियम पर चर्चा में बाधा डाली, इसे लवकर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि स्थगन प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया जा सकता क्योंकि विधेयक संसद द्वारा पारित किया जा चुका है।