India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra Politics Crisis, मुंबई: NCP नेता अजित पवार की बगावत के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में जबरदस्त भूचाल मचा हुआ है। महाराष्ट्र के कई नेताओं ने इसे लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। महाराष्ट्र की राजनीति में कल यानी कि 2 जुलाई का दिन हलचल पैदा करने वाला रहा। NCP प्रमुख शरद पवार का साथ छोड़कर अजित पवार ने राज्य के डिप्टी सीएम पद की शपथ ग्रहण कर ली है। अजित पवार के साथ इस शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस भी राजभवन में मौजूद रहे। जिसे लेकर अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे की प्रतिक्रिया सामने आई है।

राज ठाकरे ने ट्वीट कर दी ये प्रतिक्रिया

MNS के अध्यक्ष राज ठाकरे ने इस मामले में एक ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राज ठाकरे ने ट्वीट कर कहा, “आज फिल्म थ्रोन ऑफ महाराष्ट्र के आखिरी सीन में ‘दिगु टिपनिस’ हुआ। शरद पवार उद्धव ठाकरे का बोझ उतारना चाहते थे, इसका पहला अंक आज पूरा हो गया। पवार (राष्ट्रवादी) की पहली टीम सत्ता के लिए रवाना हो गई। जल्द ही दूसरी भी सत्ता के कदम में शामिल हो जाएगी! ऐसे में देश के सामने जो खड़ा है वो है महाराष्ट्र की राजनीति का कीचड़।”

“राज्य की राजनीति इतने निचले स्तर पर चली गई”

राज ठाकरे ने इसपर सवाल करते हुए कहा, “देश को ज्ञान देने वाले राज्य की राजनीति इतने निचले स्तर पर चली गई है। यह देखकर मेरा दिल टूट जाता है यह सोचकर कि महाराष्ट्र के आगे और क्या है। क्या सत्ता के सिंहासन के लिए ये सब खेल ऐसे ही चलते रहेंगे या आने वाले चुनावों में महाराष्ट्र की जनता सत्ता की इस घिनौनी राजनीति को बंद कर देगी?”

Also Read-