India News (इंडिया न्यूज), Shahzad Poonawala:शहजाद पूनावाला की पोस्ट पर इस्लामिस्टों के अलावा सेक्युलर गैंग भी उन्हें नसीहत देने में लगा हुआ है। उन्हें अपशब्द लिखे जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि अगर वो अपने धर्म के नहीं हैं तो हिंदू धर्म के कैसे हो सकते हैं।दिवाली के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नेता शहजाद जय हिंद का एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में वो भगवान राम के लिए जगह सजाते और उन्हें वहां बिठाते नजर आए थे। उन्होंने इस वीडियो के साथ सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं।
अब दिवाली पर किसी भारतीय का ऐसी तस्वीरें पोस्ट करना आम बात है, लेकिन चूंकि शहजाद पूनावाला मुस्लिम हैं, इसलिए उन्हें भगवान राम की पूजा करते देख इस्लामिक कट्टरपंथी और उदारवादी भड़क गए और उनकी पोस्ट के नीचे उन्हें गालियां देने लगे। जैसे इस्लामी पत्रकार जाकिर अली ने शहजाद को जय हिंद को भगवान की पूजा करते देख कहा, “सरकार के हाथ शहजाद की कोई सीडी या पेनड्राइव लग गई होगी, जिसकी वजह से शहजाद खुद को बचाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं।”
आरिफ उमर ने कहा, “मुझे बताओ कि वह पाखंडी है या नहीं, वह खुद को मुसलमान कहता है। किसी ने उसे नमाज पढ़ते या इस्लाम के बारे में बात करते नहीं सुना होगा। वह दूसरे धर्मों की तारीफ करता रहता है। ऐसे लोग न तो इस दुनिया के हैं और न ही परलोक के।” मुसादिक काजमी ने लिखा, “तुम न यहां के हो, न वहां के। वापस घर जाओ। यह दिखावटी नाटक बंद करो। एक धर्म अपनाओ और यकजई बन जाओ। हरजाई बनना ठीक नहीं है।” शहजाद पूनावाला की पोस्ट पर इस्लामवादियों के अलावा सेक्युलर गैंग भी उन्हें नसीहत देने में लगा हुआ है। एनएसयूआई के मेहुल शहजाद की आस्था को धार्मिक एजेंडा बता रहे हैं और उन्हें यह कहकर गाली दे रहे हैं कि जो व्यक्ति अपने धर्म का नहीं हो सकता, वह हिंदू कैसे हो सकता है। इसके अलावा यह भी आरोप लगाए जा रहे हैं कि शहजाद ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि उन्हें राज्यसभा का टिकट मिल सके। हालांकि, यह बात जगजाहिर है कि शहजाद लंबे समय से हिंदू धर्म के लिए आवाज उठाते रहे हैं।
दिवाली में दहल गया पाकिस्तान, हुआ खौफनाक बॉम्ब ब्लास्ट, चारों तरफ लाशों के ढेर और तबाही का मंजर
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…
Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर…
Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…
Kaal Bhairav Jayanti 2024: काल भैरव जयंती पर काल भैरव की विधि-विधान से पूजा की…
PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…