India News (इंडिया न्यूज़), Israel Embassy Blast: इजरायल दूतावास के पास हुए बुधवार शाम हुए धमाके के बाद नेशनल इंटेलिजेट एजेंसी (NIA) जांच के लिए घटना स्थल पहुंची। इससे पहले दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान इलाके की सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध दिखाई दिए।
सुत्रों की माने तो पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों संदिग्ध वहां कैसे पहुंचे और उन्होंने कौन सा रास्ता अपनाया। इसके अलावा जानकारी मिली है कि जांच के दौरान पुलिस को इजराइल दूतावास को लिखा एक धमकी भरा पत्र भी मिला है।
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने जारी की एजवाजरी
इसी दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने इजारयली नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। ये एजवाजरी भारत और विशेष रूप से दिल्ली में रहने वाले इजराइलियों के लिए है। जिसमें आग्रह किया गया कि इजरायली नागरिक भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और सार्वजनिक स्थानों पर अधिक सतर्कता बनाए रखे।
इजरायल ने भी जारी की एडवाजरी
इसे लेकर इससे पहले इजरायल ने भी भारत में रह रहे अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए एजवाजरी जारी की। एडवाजरी में बताया गया कि इजरायली नागरीक भारत में भीड़-भाड़ वाले स्थानों (मॉल और बाज़ार) और पश्चिमी लोगों/यहूदियों और इज़रायलियों की सेवा के रूप में पहचाने जाने वाले स्थानों पर जाने से बचें। साथ ही टूरिस्ट यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर यात्रा से जुड़ी तस्वीरें और जानकारी साझा करने से बचने का भी सुझाव दिया है।
शाम 5:20 बजे हुआ था धमाका
बता दें कि मंगलवार शाम करीब 5:20 में इजरायली दूतावास के पास विस्फोट हुआ। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत घटना स्थल पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीं विस्फोट के बारे में एक चश्मदीद ने मीडिया को बताया था कि उसने भी तेज़ आवाज़ सुनी। उन्होंने कहा, “यह शाम करीब 5 बजे हुआ, मैं अपनी ड्यूटी पर था और एक बड़ी आवाज सुनी। जब मैं बाहर आया तो मैंने देखा कि एक पेड़ के ऊपर से धुआं निकल रहा है, मैंने बस इतना ही देखा।”
Also Read:-
- दिल्ली में अमोनिया का स्तर बढ़ा, जल बोर्ड ने आपूर्ति को लेकर दी चेतावनी
- Israel Embassy Blast: दूतावास के पास विस्फोट के बाद इजरायल ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, कही ये बात