इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Israel Embassy on death of Lata Mangeshkar देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकर के देहांत के बाद लगातार लोग अपने शोक संदेश भेज रहे हैं, ऐसे में इज़राइल के दूतावास की और से आधिकारिक ट्वीट पर जारी किया गया जिसमे लता मंगेशकर जी की मौतों के बाद भारत के लोगों के साथ अपनी सहानभूति जताई।
इज़राइल दूतावास का ट्वीट
भारत में इज़राइल दूतावास की और संगीत की मलिका और स्वरों की महारानी लता मंगेशकर जी के देहांत के बाद ट्वीट पर शोक जताया है। उन्होंने कहा,कि ” भारत की शान और स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के देहांत की ख़बर सुनकर दुख हुआ, संगीत की दुनिया में उनके योगदान और उनकी आवाज़ को हमेशा याद किया जाएगा” Israel Embassy on death of Lata Mangeshkar
साथ ही उन्होंने लिखा
” हम शोक में भारत के लोगों के साथ हैं. ओम शांति “
Also Read : Award List of Lata Mangeshkar, जीवन के सभी सम्मान और पुरुस्कार
Also Read : Lata Mangeshkar Passed Away News: श्रद्धा कपूर आयी थी एक दिन पहले मिलने, भावुक नजर आयी
Also Read : Lata Mangeshkar Net Worth Property करोड़ों के बंगले और लग्जरी कारों की मालकिन हैं स्वर कोकिला
Connect With Us : Twitter Facebook