India News (इंडिया न्यूज़), Israel-Hamas War: इजरायल-हमास के बीच छिड़ी जंग को लेकर देश दो खेमों में बटा हुआ है। एक खेमा इजरायल और दूसरा फिलिस्तीन के सपोर्ट में खड़ा है। जंग की शुरुआत हमास ने की थी, लेकिन इजरायल अपना रुद्र रुप दिखाता हुआ गाजा पट्टी पर लगातार हमले कर रहा है। इजरायल के इन हमलों में अब तक गाजा के करीब दो हजार से ज्यादा लोग मारे गए है। अब ऐसे में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी से गाजा के लोगों को सहायता देने के लिए अपील की है।
हैदराबाद की एक जनसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को शैतान और युद्ध अपराधी बताया। असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर लिखा कि हम जिंदा कौम हैं, जब तक हम जिंदा है तो दुनिया जिंदा है। उन्होंने कहा कि, “मैं प्रधानमंत्री मोदी से अपील करता हूं कि वो गाजा के लोगों के साथ एकजुटता दिखाएं।” उन्होंने कहा कि भारत को गाजा के लोगों की मदद करनी चाहिए।
बता दें कि इस वक्त इजरायल लगातार गाजा पर हमले कर रहा है। इतना ही नहीं इजरायल अभी इस जंग को खत्म करने के मूड में नहीं है। इस बात संकेत देते हुए शुक्रवार को उत्तरी गाजा से 11 लाख लोगों को 24 घंटे के अंदर हटाने के लिए कह चुका है। इस युद्ध में अब तक 2215 फलस्तीनी जान गंवा चुके हैं, वहीं घायलों की संख्या 8,714 है। मरने वालों में 700 बच्चे भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ेः-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…