India News (इंडिया न्यूज), Israel-Hamas War: इजरायल- हमास का युद्ध हर किसी के दिमाग पर चढ़ गयै है। युद्ध का नाम आते ही दिमाग में बस यही सवाल होता है कि, आज क्या हुआ? वहीं, इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से सोमवार को इजरायल-हमास (Israel-Hamas War) के बीच चल रहे युद्ध को लेकर जंग को लेकर फोन पर चर्चा की। उन्होंने पश्चिम एशिया के कठिन हालातों, जंग के कारण पैदा हुई स्थिति पर बात की।
इसको लेकर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, इस चर्चा में आतंकवाद, आतंकी घटनाएं, हिंसा और नागरिकों की मौतों पर चिंता जताई गई। वहीं दोनों नेताओं ने इजरायल- हमास की जंग से बढ़े तनाव को रोकने, निरंतर मानवीय सहायता सुनिश्चित करने और शांति-स्थिरता की शीघ्र बहाली को महत्वपूर्ण बताया है।
वहीं इधर, गाजा में इजरायली सेना, हमास के बुनियादी ढांचे और नेतृत्व को निशाना बनाया है और हवाई और जमीनी दोनों जगह में ताबड़तोड़ हमला कर रही है। सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने पिछले हमास के हमले का जवाब में ऑपरेशन तेज कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ सीएनएन ने फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि, इन हमलों ने आवासीय पड़ोस, अस्पतालों, शरणार्थी शिविरों और स्कूलों सहित नागरिक क्षेत्रों को प्रभावित किया है। जिसके परिणामस्वरूप 9,700 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
यह भी पढ़ें-
India News (इंडिया न्यूज), UP Police: यूपी के गोरखपुर जिले में रविवार सुबह एक चौंकाने…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Traffic Advisory News: भारत के संविधान को अपनाने के 75वें वर्ष के…
India News (इंडिया न्यूज), Nalanda News: बिहार के नालंदा जिले के नदियौना गांव से एक…
Food will Damage Kidney: आजकल की जीवनशैली को देखते हुए यह नहीं कहा जा सकता…
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रे सूट और…
India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand Weather Updates: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है…