India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: इजरायल और फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच जंग लगातार जारी है। इसी बीच इजरायली सेना की ओर से हमास आतंकवादियों को जमीनी स्तर से भी परास्त करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं भारत सरकार अपने भारतीय नागरिकों को देश वापसी कराने में जुटी है।
- इजरायल के सटे देशों में भी फंसे भारतीयों से संपर्क करने की कोशिश
- रजिस्टर कर के सरकार को बताना होगा डिटेल्स
भारतीय नागरिकों के वापसी को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि देश वापस आने वालों को सहायता प्रदान करने के लिए दिल्ली के केरल हाउस में 24 घंटे का नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। साथ ही नियंत्रण कक्ष का नंबर भी जारी किया (011-23747079) है।
विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
विदेश मंत्रालय के द्वारा कहा गया है कि आज रात इजरायल से भारतीय नागरिकों को वापस लाया जाएगा। जिसके लिए तेल अवीव से रात में फ्लाइट चलेगी और सुबह तक भारत पहुंचे जाएगी। इसके अलावा इजरायल के सटे देशों में भी फंसे भारतीयों से भी संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है। जिसके लिए नागरिकों से खुद को रजिस्टर कर के सरकार को अपनी डिटेल्स बताने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं इस हमले के बाद एक्स (ट्विटर) ने हमास से जुड़े सैकड़ों अकाउंट को हटा दिया है। साथ ही कंपनी ने अपने सभी प्लेटफॉर्म से मौजूद कंटेट भी या तो हटा दिया है या फिर लेबल कर दिया है।
भारतीय दूतावास का संदेश
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच हो रहे जंग को लेकर पूरी दुनिया में टेंशन का माहौल है। वहीं भारतीय दूतावास ने इस मामले को लेकर वहां रह रहे लोगों के लिए पहले हीं संदेश दिया था। जिसमें भारतीय दूतावास ने कहा था कि “इजरायल में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, इजरायल में सभी भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया जाता है। कृपया सावधानी बरतें, अनावश्यक आवाजाही से बचें और सुरक्षा आश्रयों के करीब रहें।” जिसके अब सरकार अपने लोगों को वापस लाने की तैयारी में लगी है।
Also Read:
- Israel-Hamas War: बढ़ती लड़ाई के बीच पीएम नेतन्याहू की चेतावनी, हमास के सारे आतंकी हमारे लिए मुर्दा
- Israel-Hamas War: जंग के बीच इजरायल पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री, क्या तेज होगी लड़ाई?
- Bihar Train Accident: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटना एक संयोग या कोई साजिश? लोको पायलट ने किया बड़ा खुलासा