India News (इंडिया न्यूज), Israel Palestine War: मीडिल ईस्ट में इजरायल और फिलिस्तीन के बीच छिड़ी जंग एक गंभीर रुप लेती नजर आ रही है। जंग के बीच भारत में भी लोगों इसे लेकर दो खेमों में  बट गए हैं। जिसमें एक खेमा फिलिस्तीन के समर्थन में तो दूसरा इजरायल के समर्थन की बात कर रहा है। इसी बीच हालात की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है। भारत सरकार ने  इजरायली दूतावास के आस-पास सुरक्षा कड़ी कर दी है।

इस बात की जानकारी मंगलवार (10 अक्टूबर) को भारतीय अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस ने इजरायल-हमास संघर्ष के मद्देनजर इजरायली दूतावास और चाबड़ हाउस के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है।

इन जगाहों की बढ़ाई सुरक्षा

उन्होंने आगे कहा कि नई दिल्ली में इजरायली दूतावास और मीडिल दिल्ली के चांदनी चौक स्थित चाबड़ हाउस के आसपास तैनात स्थानीय पुलिस बल को कड़ी निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा इज़रायली दूतावास और भारत में इज़रायली रजादूत नोर गिलों के अधिकारिक आवास के बाहर अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है। वहीं नई दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में यहूदियों के धार्मिक स्थल चबाड़ हाउस के पास भी पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें-

ED Raid on Amanatullah: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ED की छापेमारी, जानें किस मामले में हुई कार्रवाही