ISRO Launch PSLV: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान यानि की ISRO ने हाल ही में निजी क्षेत्र के मिशन को लॉन्च करने के बाद एक इतिहास रचा है। जिसके बाद अब ISRO अपने अगले मिशन PSLV-C54/ EOS-06 के लिए पूरी तरह तैयार है। जिसका काउंटडाउन शुरू हो चुका है।
जिसके तहत ISRO ओशन सैट सीरीज के 3rd जेनरेशन का सैटेलाइट ओशनसैट-3 के साथ 8 नैनो सैटेलाइट को लॉन्च करेगा। आज शनिवार, 26 नवंबर को इस मिशन को 11 बजकर 46 मिनट पर श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया जाएगा। शुक्रवार, 25 नवंबर की सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर इसका काउंटडाउन 25 घंटे का शुरू हो गया था।
आपको बता दें कि इस मिशन का प्राथमिक पेलोड ओशनसैट सीरीज के 3rd जेनरेशन सैटेलाइट Oceansat-3 है। इस सीरीज के सैटेलाइट अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट हैं। जो कि वायुमंडलीय अध्ययन और समुद्र विज्ञान के लिए समर्पित हैं। इसके साथ ही समुद्री मौसम का पूर्वानुमान करने में सक्षम है। जिससे किसी भी चक्रवात के लिए देश पहले से तैयार रहे।बता दें कि 26 मई 1999 को Oceansat -1 लॉन्च किया गया था। जिसके बाद 23 सितंबर 2009 को Oceansat 2 लॉन्च किया गया था।
जानकारी दे दें कि ईओएस-06 (Oceansat-3) के अलावा 8 नैनो उपग्रहों में पिक्सेल से आनंद, ISRO और ध्रुव अंतरिक्ष से 2 थायबोल्ट तथा स्पेसफ्लाइट यूएसए से 4 एस्ट्रोकास्ट प्रक्षेपित किए जाएंगे। यह पूरा मिशन लगभग 8,200 सेकंड यानि की 2 घंटे 20 मिनट तक चलने वाला है। जो कि PSLV का मिशन काफी लंबा होगा। इस दौरान नैनो उपग्रहों और प्राथमिक उपग्रहों को दो अलग-अलग सोलर सनक्रोनस पोलर ऑर्बिट्स यानि की SSPO में लॉन्च किया जाएगा।
Also Read: दिल्ली शराब घोटाले मामले में CBI को मिली मोहलत, 30 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
India News MP (इंडिया न्यूज़),Bhopal: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जब से शुरू हुई आए दिन…
पुरुषों के स्पर्म काउंट से लेकर फर्टिलिटी तक, सभी परेशानी होंगी दूर, बस करना होगा…
Maharashtra Election Result Analysis: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की दुर्गति के बाद कांग्रेस के…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: मौलाना अरशद मदनी ने बीते रविवार को पटना में एक…
India News(इंडिया न्यूज)UP news: यूपी के सोनभद्र से चार दिन पहले लापता हुई दसवीं की…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: भोपाल शहर के टीटी नगर के बाद अब छोला मंदिर…