इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ :
हरियाणा पुलिस द्वारा किसानों पर की गई कार्रवाई पर हैरानी जाहिर करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री की कड़ी आलोचना की है । कैप्टन ने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब हरियाणा पुलिस के हाथों किसानों को ऐसी बेरहमी का शिकार होना पड़ा हो। जिसमें बहुत सारे किसान लाठीचार्ज के कारण जख्मी हो गए। कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि यह स्पष्ट है कि भाजपा के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार ने कृषि कानूनों के विरुद्ध किसानों के संघर्ष को खत्म करने के लिए एक बार फिर जानबूझकर ताकत का गलत प्रयोग किया है। मुख्यमंत्री ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को माफी मांगने और जख्मी हुए किसानों की सहायता की मांग करते हुए कहा है कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों पर इस तरह का हमला न सिर्फ असहानीय है बल्कि पूरी तरह आलोचना योग्य है। कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि अन्नदाता के साथ ऐसा सलूक बर्दाश्त से बाहर है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा को ऐसी कार्रवाइयों को और केंद्र में अपनी सरकार की किसानों प्रति उदासीनता के लिए आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान पंजाब और अन्य राज्यों में गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की चिंताओं की तरफ ध्यान दें और कृषि कानूनों जो स्पष्ट तौर पर गैर लोकतांत्रिक और किसान विरोधी हैं, को रद करने की बजाय भाजपा लगातार नीचे दर्जे की कार्रवाई या करती नजर आ रही है, जो इस हद तक रुक गई है कि अपमानजनक नाम प्रयोग करके किसानों का अपमान भी किया।
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में पिछले लगभग 15 दिनों से मौसम…
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के…