इंडिया न्यूज़(दिल्ली): देश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्था ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network) ने महिलाओ के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है,इसका नाम है वी वीमेन वांट (we women want ),यह पहल पूरी तरफ महिलाओ पर केंद्रित है,इसका उद्देश्य विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से समाज में उदाहरण पेश करने वाली महिलाओं को पहचानना,उनके उल्लेखनीय कार्यों को सामने लाना और महिलाओं को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर बातचीत करना है.

09 जुलाई 2022 से इसकी शुरुआत की जाएगी और पहले एपिसोड में जानी-मानी फैशन डिजायनर रीना ढाका और अंजुल भंडारी आईटीवी नेटवर्क की सीनियर एग्जिक्यूटिव प्रिया सहगल से अपनी जिंदगी के तमाम अहम पहलुओं पर चर्चा करेंगी.

नेटवर्क के अंग्रेजी चैनल ‘न्यूजएक्स’(NewsX) पर इस शो का प्रसारण हर शनिवार को शाम साढ़े सात बजे किया जाएगा, रविवार को दोपहर साढ़े 12 बजे और रात दस बजे इसका पुन: प्रसारण किया जाएगा,वहीं, हिंदी चैनल ’इंडिया न्यूज’ (India News) पर प्रत्येक शनिवार को इसका प्रसारण दोपहर साढ़े तीन बजे और पुन: प्रसारण रविवार की दोपहर साढ़े 12 बजे किया जाएगा.