India News (इंडिया न्यूज),Kishtwar Encounter:जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सुदूर वन क्षेत्र में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना के चार जवान घायल हो गए। मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान ने केशवान के जंगलों में छिपे आतंकवादियों को घेर लिया। अधिकारियों के मुताबिक यह वही आतंकी समूह है जिसने हाल ही में दो ग्राम रक्षकों की हत्या की थी। फिलहाल घायल जवानों को उधमपुर भेजा गया, जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। किश्तवाड़ के कुंतवाड़ा और केशवान जंगलों में गुरुवार शाम से आतंकवाद विरोधी अभियान चल रहा है।
सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने भारत रिज इलाके में एक संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान गोलीबारी हुई और दोनों पक्षों के बीच अभी भी भारी गोलीबारी जारी है। अधिकारियों ने कहा कि इलाके में तीन से चार आतंकवादियों के फंसे होने की संभावना है। आतंकियों के खिलाफ सेना का अभियान जारी
श्रीनगर के निशात इलाके में भी आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जहां एक घर में छिपे आतंकियों को घेर लिया गया। सुरक्षाबलों ने यह अभियान शनिवार रात से ही शुरू कर दिया था। मुठभेड़ स्थल से कुछ दूरी पर दाचीगाम नेशनल पार्क है, जहां से आतंकी जंगलों में भागने की कोशिश कर सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में तीन आतंकी शामिल हो सकते हैं। जम्मू-कश्मीर में चल रहे इन आतंकवाद विरोधी अभियानों में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों को घेरने और उनके ठिकानों को खत्म करने में लगे हुए हैं।
इसके अलावा शनिवार को सोपोर के रामपोरा इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया और दो से तीन आतंकियों को घेर लिया। अधिकारियों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों और उनके पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के लिए उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में चार आतंकी आकाओं की संपत्तियों को भी कुर्क किया है।
India News(इंडिया न्यूज),Delhi news: दिल्ली में एक लड़की अचानक चलती बस से कूद गई और…
Major Jails Of UP: उत्तर प्रदेश की पांच बड़ी जेलों में ऐसी व्यवस्था की जा…
India News(इंडिया न्यूज), lakhimpur kheri tiger attack: उत्तर प्रदेश में भेडिया के बाद अब बाध…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),MP Sudama Prasad: आरा से भाकपा माले सांसद सुदामा प्रसाद ने रेलवे…
रशियन लड़कियों की इस एक चीज के दिवाने हैं भारत के लड़के, देश की इन…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: मधेपुरा में बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कठोतिया में गुरुवार दोपहर…