India News (इंडिया न्यूज), J&K Police Special Unit: जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। पिछले कई सालों में जम्मू कश्मीर में कई बड़े आतंकी हमले हो चुकें है। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया है। ऐसे आतंकी हमलों से निपटने के लिए SPECIAL 19 की टीम तैनात की गई है। आपके लिए ये भी जानना बेहद ज़रूरी है कि यह फैसला केंद्र सरकार द्वारा बुद्धवार को लिया गया है। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को क़ाबू करने के लिए ‘SPECIAL 19’ की टीम की व्यवस्था की गई है, अब यही टीम आतंकियों के लिए काल बनेगी। आपको बता दें जम्मू के 8 आतंक प्रभावित जिलों में काउंटर टेरर यूनिटें स्थापित की गई हैं।
जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिली है। खासतौर पर जम्मू डिविजन सबसे अधिक आतंकी हमलों का शिकार हुआ है। कहा जाता है कि एक समय में जम्मू डिविजन सबसे शांत इलाका हुआ करता था। आपको बता दें प्रत्येक पुलिस उपाधीक्षक (डिप्टी एसपी) की अध्यक्षता वाली इन स्पेशल टीमों को रणनीतिक रूप से आठ जिलों में स्थापित किया गया है। जिन जिलों में ये टीम तैनात की गई हैं, उनमें कठुआ, उधमपुर, रियासी, किश्तवाड़, डोडा, रामबन, राजौरी और पुंछ भी शामिल हैं। इन्ही इलाकों में सबसे ज़्यादा आतंकी हमले देखने को मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक़ ‘SPECIAL 19’ की टीम को उन इलाकों में तैनात किया जाएगा जहाँ आतंकवादियों की आवाजाही ज़्यादा देखने को मिली है।
PM Modi को बांग्लादेश से आया फोन, निकल गई Yunus की अकड़, Sheikh Hasina के छूटे पसीने?
आपको बता दें कठुआ जिले के मल्हार और बानी जैसे क्षेत्रों में एक यूनिट तैनात की जाएगी। वहीं रियासी जिले के पौनी-रांसू, माहौर, चसाना और गुलाबगढ़ में भी एक-एक टीम तैनात होगी। इसके अलावा सीमावर्ती पुंछ जिले के बफलियाज-बेहरामगल्ला, मंडी-लोरन और गुरसाई इलाकों में एक-एक यूनिट तैनात की जाएगी। लेकिन इन सब में से कठुआ और रायसी ऐसे इलाके हैं, जो आतंकी हमलों से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।
यह टीम अन्य सुरक्षा बालों से काफी अलग है। इस टीम का असल मकसद आतंकी हमलों से प्रभावित इलाकों को राहत दिलाना और आतंकवादियों के लिए काल लाना है। केवल इतना ही नहीं बल्कि यह टीम संबंधित अधिकार क्षेत्र में नियमित अपराध से भी निपटेंगी। दरअसल इन टीमों की स्थापना आतंकवाद के केहर से निपटने और क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई है। आपको बता दें हर एक यूनिट का नेतृत्व डिप्टी एसपी रैंक का एक अधिकारी करेगा।सूत्रों के मुताबिक़ इन यूनिट्स का गठन जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की मौजूदगी में किया गया है।
Muhammad Yunus को लगा इन 7 देशों से डर, जानिए Bangladesh की राजनीति में क्या होगा खेला!
India News (इंडिया न्यूज़), UP News: UP के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर…
Deepika-Ranveer की बेटी को लेकर छिड़ी हिंदू-मुस्लिम पर बहस, पूरा मामला जान हिंदुओं का खौला…
India News (इंडिया न्यूज),Russia–Ukraine War:रूस-यूक्रेन युद्ध में रूस की ओर से लड़ने गए उत्तर कोरियाई…
Nepal PM KP Oli अब चीन के साथ मिलकर कोई प्लान बना रहे हैं। वो…
India News (इंडिया न्यूज),Kho Kho World Cup: भारत में जनवरी में आयोजित होने जा रहे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में छठ घाटों पर दिल्ली नगर निगम की और…