India News (इंडिया न्यूज), Jagannath Temple Dress Code: ओडिशा के पुरी में प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश को लेकर एक खास नियम बनाया गया है। भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के लिए अब श्रद्धालुओं को ड्रेस कोड फॉलो करना होगा। मंदिर प्रबंधन ने सोमवार (9 अक्टूबर) को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगले साल 1 जनवरी से ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। हालांकि ड्रेस कोड के बारे में श्रद्धालुओं को आज से ही जागरूक किया जाएगा।
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, ड्रेस कोड लागू होने के बाद लोग जगन्नाथ मंदिर में फटे जीन्स, हाफ पैंट, स्कर्ट और स्लीवलेस कपड़े पहनकर प्रवेश नहीं किया जा सकेंगे। ये बड़ा फैसला मंदिर की नीति सब-कमेटी की मीटिंग में लिया गया है।
वहीं बता दें कि मंदिर में किस तरह के कपड़े पहनने की अनुमती रहेगी। अभी इस विषय पर कुछ तय नहीं हुआ है। जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन के चीफ रंजन कुमार दास ने जानकारी दी कि कुछ लोग मंदिर के भीतर असभ्य कपड़े पहनकर आते हैं। उन्होंने कहा, ” कुछ लोग हाफ पैंट और स्लीवलेस कपड़ों में आते हैं, जैसे बीच या पार्क में घूमने आए हो। मंदिर में भगवान रहते है। यह मनोरंजन की जगह नहीं है। इससे दूसरे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती है।”
ये भी पढ़ें-
हमें सूचना मिली थी कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं। हम अब उसी…
India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…
AR Rahman Saira Banu Divorce Update: ए.आर. रहमान की संपत्ति लगभग 1700 करोड़ रुपये आंकी…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…
India News(इंडिया न्यूज) MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…