India News (इंडिया न्यूज), Jagannath Temple Dress Code: ओडिशा के पुरी में प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश को लेकर एक खास नियम बनाया गया है। भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के लिए अब श्रद्धालुओं को ड्रेस कोड फॉलो करना होगा। मंदिर प्रबंधन ने सोमवार (9 अक्टूबर) को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगले साल 1 जनवरी से ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। हालांकि ड्रेस कोड के बारे में श्रद्धालुओं को आज से ही जागरूक किया जाएगा।
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, ड्रेस कोड लागू होने के बाद लोग जगन्नाथ मंदिर में फटे जीन्स, हाफ पैंट, स्कर्ट और स्लीवलेस कपड़े पहनकर प्रवेश नहीं किया जा सकेंगे। ये बड़ा फैसला मंदिर की नीति सब-कमेटी की मीटिंग में लिया गया है।
वहीं बता दें कि मंदिर में किस तरह के कपड़े पहनने की अनुमती रहेगी। अभी इस विषय पर कुछ तय नहीं हुआ है। जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन के चीफ रंजन कुमार दास ने जानकारी दी कि कुछ लोग मंदिर के भीतर असभ्य कपड़े पहनकर आते हैं। उन्होंने कहा, ” कुछ लोग हाफ पैंट और स्लीवलेस कपड़ों में आते हैं, जैसे बीच या पार्क में घूमने आए हो। मंदिर में भगवान रहते है। यह मनोरंजन की जगह नहीं है। इससे दूसरे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती है।”
ये भी पढ़ें-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…