देश

Jagannath Temple: 46 साल के बाद खुल रहा जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार का राज, इस खास वजह से पहले नहीं खुला था खजाने का द्वार

India News (इंडिया न्यूज), Jagannath Temple: हिंदुओं के प्रसिद्ध तीर्थ स्थानों में से एक जगन्नाथ पुरी मंदिर का रत्न भंडार 46 साल के बाद खुल रहा है। इससे पहले यह भंडार गृह 1978 में खोला गया था। अब एक लंबे समय अंतराल के बाद इसे दोबारा खोला जा रहा है। ऐसे में इसकी निगरानी के लिए 11 सदस्यीय समिति बनाई गई है जो कि मंदिर के कपाट खुलने से लेकर बंद होने एक-एक घटना पर कड़ी निगरानी करेगी। आपको बता दें कि कपाट को खोलने की सही घड़ी मिल गई है। भंडार आज यानी 18 जुलाई को सुबह 9:51 बजे से दोपहर 12:15 के बीच खोला जाएगा, जिसके बाद 11 सदस्यीय समिति मंदिर में प्रवेश करेगी और अंदर रखी सामाग्रियों के साथ-साथ मंदिर के अंदर की एक एक गतिविधि पर कड़ी नजर बनाए रखेगी। निगरानी के बीच ही गहनों को सावधनीपूर्वक शिफ्ट किया जाएगा। इस बीच होने वाली एक-एक गतिविधि को विडियोग्राफी के द्वारा कैद किया जाएगा।

इससे पहले साल 1978 में खुला था भंडार

आपको बता दें कि इससे पहले ये रत्न भंडार 1978 में खोला गया था। ऐसा नहीं था कि उसके बाद इस कपाट को खोलने की कोशिश नहीं की गई है, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी इस कपाट को नहीं खोला जा सका था। लेकिन अब जब ओडिशा में भाजपा सरकार आ गई है तो उसने अपनें चुनावी वादों को पूरा किया है। साथ ही मंदिर के रत्न भंडार को 46 साल बाद खोला जा रहा है। इससे पहले साल 2018 में भी एक टीम बनाई गई थी और और मंदिर के रत्न भंडार का कपाट खोलने का प्रयास किया गया था। लेकिन चाबी न मिलने की वजह से टीम बाहर से ही रत्न भंडार का जायजा लेकर वापस आ गई थी।

‘अधिकारियों और प्रशासन की मनमानी…’,15 पेज की रिपोर्ट में बताए गए UP में BJP की हार के कारण

इस खाास वजह से नहीं खुला पहले दरवाजा

मंदिर को लेकर के एक अंधविश्वास ने भी लोगों को काफी डराया है। शायद ये भी एक वजह है कि मंदिर के दरवाजे को पूरे मन से आज तक किसी सरकार ने खोलने की कोशिश नहीं की। दरअसल ऐसा कहा जाता है कि मंदिर के अंदर कई बेहद जहरीले और खतरनाक सांप है जो कि खजानें कि रक्षा करते हैं, इसके साथ ही एक और भी बेहद दिलचस्प अफवाह है कि साल 1978 में जब मंदिर का कपाट खुला था तब जनता पार्टी की सरकार गिर गई थी जिसे लोगों ने सीधे रूप से मंदिर के रत्न भंडार के कपाट खुलने से जोड़कर देखा था। यही वजह है कि उसके बाद आज तक किसी सरकार ने ऐसा करने की हिम्मत नहीं दिखाई लेकिन एक लंबे अंतराल के बाद अब ऐसा होता दिख रहा है।

Happy Birthday Sukhwinder Singh: 53 साल की उम्र में भी बॉलीवुड में बजती है इनकी तूती, यहां जानें सिंगर की टॉप 10 गानों की लिस्ट   

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

57 minutes ago

‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम

Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…

2 hours ago