(India News) इंडिया न्यूज: Delhi Jagatpuri Area Fire) राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली के जगतपुरी इलाके के पास एक मदरसे के मीटर बोर्ड में रविवार (4 जून) शाम भीषण आग लग गई। मौके पर दिल्ली दमकल विभाग की 17 गाड़ियां मौजूद है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। दिल्ली फायर सर्विसेज ने बताया, “दिल्ली के जगतपुरी इलाके के पास एक मदरसे से मीटर बोर्ड में आग लगने की सूचना मिली है। मौके पर कुल 17 दमकल गाड़ियां। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।”
आग 6 बजे के करीब लगी। घटना की सूचना दिल्ली दमकल विभाग को दी गई। जिसके तुरंत बाद दमकल की 17 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत/घायल होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि मीटर बोर्ड में शार्ट सर्किट के कारण आग भड़की।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के डीओ अशोक कुमार जायसवाल ने बताया कि यहां मदरसा कम छात्रावास था जिसमें आग लगी, 140-150 बच्चे थे सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद थी। आग पर काबू पा लिया गया है, आग बुझाने के समय ही 2 सिलेंडर ब्लास्ट हुए जिसमें 2 दमकलकर्मी घायल हुए हैं।
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…