India News(इंडिया न्यूज),Jagdeep Dhankar: भारतीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की एक नई और खास पहल सामने आई है। जिसमें उपराष्ट्रपति ने वरिष्ठ कलाकारों को सम्मानित करने का फैसला लिया है। जिसमें वैसे कलाकार जिन्होने अपनी पूर जिन्दगी लोगों का मनोरंजन में लगा दिया अब उन्हें उपराष्ट्रपति द्वारा सम्मानित होने का मौका प्राप्त होने वाला है।
कश्मीर के हरिकृष्ण लंगू
(Jagdeep Dhankar)
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, कश्मीर के हरिकृष्ण लंगू जिनकी उम्र 83 वर्ष हो गई है। उन्हें संबद्ध नाटय कलाएं (रंग संगीत) के तहत अमृत अवार्ड दिया जा रहा है। जिसके बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए हरिकृष्ण कहते हैं कि, जैसे हर क्षेत्र में सर्वोच्च अवार्ड अब नाम या पहचान से नहीं, बल्कि काम से दिये जाने लगे हैं। ऐसे ही कश्मीर घाटी भी बदल रही है। हमें उम्मीद है कि कश्मीर घाटी में भी शास्त्रीय संगीत की धारा बहेगी। अच्छी शिक्षा और योजनाओं के कारण युवा पीढ़ी में यह बदलाव आया है और आने वाले दिनों में ओर दिखेगा।
चित्तरंजन ज्योतिषी ने जताई खुशी कही ये बातें
(Jagdeep Dhankar)
जानकारी के लिए बता दें कि, उपराष्ट्रपति के इस फैसले के बाद बनारस के चितरंजन ज्योतिषी जिनकी उम्र 83 वर्ष हो गई है उनके खुशी का ठीकाना नहीं रहता और खुश होकर कहते हैं कि, आखिर एक लंबे इंतजार के बाद हमें भी सर्वोच्च सम्मान मिल गया। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहते हैं कि उनकी सोच के कारण हम जैसे वरिष्ठ कलाकारों को भी संगीत का सबसे बड़ा सम्मान मिल पा रहा है। आज मेरे गुरु, माता-पिता की आत्मा को सबसे अधिक खुशी हुई होगी।
ये भी पढ़े
- K Kavitha: बीआरएस नेता के कविता ने ईडी पर लगाया गंभीर आरोप, कही ये बड़ी बात
- Prayagraj News: मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास और साले की जमानत रद्द कराने हाईकोर्ट पहुंची सरकार