इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Jahangirpuri Violence Accused Sonu Sheikh Arrested : 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी सोनू शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान सोनू पर फायरिंग करने का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस आरोपी सोनू शेख को मंगलवार को रोहिणी कोर्ट में पेश कर सकती है और कस्टडी की मांग भी कर सकती है।
सोनू हिंसा की घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। सोमवार सुबह ही पुलिस ने सोनू शेख की पत्नी से पूछताछ की थी. सोमवार सुबह पुलिस टीम सोनू की पत्नी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले जाने के लिए उसके घर पहुंची थी, लेकिन सोनू की पत्नी और उसके कुछ करीबी लोगों ने पहले तो इसका विरोध किया और फिर पुलिस पर पथराव करने की भी कोशिश की थी। इस घटनाक्रम में सोनू शेख के भाई को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। Jahangirpuri Violence Accused Sonu Sheikh Arrested
बता दें कि जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक शख्स नीले कुर्ते में भीड़ पर गोली चलाते हुए नजर आया था।
सोनू कि गिरफ्तारी से पहले उसकी मां आशिया का बयान सामने आया था। सोनू की मां का कहना है कि उसने जानबूझ के हथियार का इस्तेमाल नहीं किया था, वो घबरा गया था। सोनू की मां ने कहा था कि वह बेकसूर है इसलिए उस पर कड़ी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि इस मामले में अभी तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से 8 लोग ऐसे हैं, जो पहले भी किसी न किसी केस में आरोपी रहे हैं। इतना ही नहीं अस्थाना ने कहा, इस मामले में हर एंगल से तफ्तीश होगी, इस हिंसा में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शामिल किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा। Jahangirpuri Violence Accused Sonu Sheikh Arrested
Read More : Mask Compulsory in 4 Districts of Haryana हरियाणा के 4 जिलों में मास्क लगाना फिर से अनिवार्य
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh Special Train News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में देशभर…
जानकारी के मुताबिक, यह आग महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में लगी थी। दमकल…
Facts About Bathing: क्या सेहत के लिए रोज नहाना नहीं होता है ठीक
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां लगाई गई हैं, लेकिन आग…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: शादी से मना करना दूल्हे कोकाफी महंगा पड़ गया। लड़की के…
अमेरिकी कैपिटल के पश्चिमी मोर्चे पर संगीत कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की जाएगी, जो…