India News ( इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election: खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब डी प्रमुख अमृतपाल सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव पंजाब से लड़ने का एलान किया है। जो अभी असम की जेल में बंद हैं। अमृतपाल सिंह के खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की संभावना जताई है। दरअसल, अमृतपाल सिंह अभी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के जरिए असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। अमृतपाल सिंह से जेल में एक वकील की मुलाकात हुई, जहां उनके चुनाव लड़ने की बात उठी।
अमृतपाल लड़ेगा लोकसभा चुनाव
बता दें कि, अमृतपाल का परिवार गुरुवार (25 अप्रैल) को उनसे जेल में मिलकर चुनाव लड़ने के लिए आगे की चर्चा करेगा। दरअसल, खडूर साहिब संसदीय सीट पर मतदानलोकसभा चुनाव सातवें चरण में 1 जून को होगा। इस सीट से आम आदमी पार्टी नेलालजीत सिंह भुल्लर को और शिरोमणि अकाली दल ने हरपाल सिंह बलेर को मैदान में उतारा है।
पिछले साल हुआ था गिरफ्तार
बता दें कि, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को कई हफ्तों तक नाटकीय पीछा करने के बाद अप्रैल 2023 में रोडे के एक गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया गया था। 29 वर्षीय खालिस्तानी समर्थक को कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जेल में डाल दिया गया है। लोकसभा चुनाव 2019 में 43.95% मतदान के साथ कांग्रेस के जसबीर सिंह गिल ने सत्ता संभाली थी। वहीं 30.51 फीसदी मत के साथ शिरोमणि अकाली दल की बीबी जागीर कौर उपविजेता रहीं।