India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Jaipur News: दीपावली का त्योहर बहुत ही पास है। ऐसे में प्रदूषण भी बढ़ रहा है। यहां पर प्रदूषण का एक प्रमुख कारण पुराने इंडस्ट्रियल इलाके भी हैं, जो आबादी के बीच बने हुए हैं। इस मुद्दे पर बहुत सालों से काफी चर्चा हो रही है लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। इंपिरियल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महानिदेशक सुनील दत्त गोयल ने इसके लिए PM मोदी से भी गुहार लगाई है।
सुनील दत्त के अनुसार हाल ही में सरकार से इस पर ध्यान देने की बड़ी मांग की है। दत्त ने बताया है कि पुराने औद्योगिक क्षेत्रों का शहरों के अंदर रहना न केवल वहां रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर काफी प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। लेकिन यह शहर के विकास में भी बड़ी बाधा उत्पन्न कर रहा है। उन्होंने बताया कि शहरों में मौजूद इंडस्ट्रियल एरिया प्रदूषण और भीड़ का कारण बन रहे हैं। इन्हें शहरों से बाहर स्थानांतरित करना ही एक सही उपाय है जिससे शहरों की हवा साफ भी हो सके और लोगों को शानदार जीवन भी मिल सके।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कई महीनों से इसपर काफी जोरो से चर्चा हो रही है। लेकिन कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया है। पुराने औद्योगिक क्षेत्रों का पुनर्विकास करना बहुत आवश्यक है। इसके तहत इन इलाकों को हटाकर, उन्हें नए स्थानों पर स्थानांतरित कर सकते है, जहां वे शहरों के विकास और पर्यावरण संतुलन को नुकसान न पहुंचाएं। गोयल के अनुसार सरकार को इस पर जल्द ध्यान देने की आवश्यकता है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को बेहतर पर्यावरण और स्वास्थ्य मिले।
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, इस वायरल…
India News (इंडिया न्यूज),Maharashtra:महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास बुधवार को…
India News (इंडिया न्यूज), love triangle: बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला…
India News (इंडिया न्यूज), Shri Mata Vaishno Devi:जम्मू के कटड़ा में श्री माता वैष्णो देवी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi BJP Election Committee Announced: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से…