India News ( इंडिया न्यूज़ ) Jaipur Highway Accident : जयपुर-अजमेर हाईवे पर तड़के तीन ट्रक और ट्रेलर में टक्कर के बाद आग लग गई। बता दें आग इतनी भयंकर थी कि ट्रक में बैठे ड्राइवर और खलासी को बचने का मौका भी नहीं मिल पाया। इस हादसे में 5 जिंदा जल गए। वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है और कई लोग घायल हो गए हैं।
करीब साढ़े चार घंटे तक तीनों वाहनों में आग की लपटें निकलती रहीं। इधर, हाईवे पर आग के बाद अफरा-तफरी मच गई। हादसा जयपुर-अजमेर हाईवे के दूदू के पास सुबह साढ़े पांच बजे हुआ। बताया जा रहा है कि एक ट्रक में मवेशी भी लदे हुए थे। पशु भी इस हादसे का शिकार हो गए और जिंदा जल गए। सूचना मिलने पर दूदू थाना का स्टाफ और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सुबह करीब 9 बजे तक तीनों वाहनों में आग पर काबू पाया गया।
पुलिस के अनुसार अन्य ट्रेलर में भी एक्स्ट्रा डीजल टैंक होने की आशंका जाहिर की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक ट्रेलर में धागा और एक में प्लास्टिक कट्टे थे। ऐसे में आग तेजी से फैली। घटना की जानकारी के बाद एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। वहीं जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने भी मौका मुआयना किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी तक 4 लोगों के कंकाल मिले हैं और बाकी एक कंकाल की तलाश की जा रही है।
India News (इंडिया न्यूज)Chirag Paswan: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में दिए गए…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं। मौसम…
India News (इंडिया न्यूज),Mumbai: मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा जा रही एक नाव…
India News (इंडिया न्यूज), UP CRIME NEWS: कानपुर की हाई प्रोफाइल आईआईटी छात्रा से रेप…
Indian Citizen Come From Pakistan: मुंबई की रहने वाली हमीदा बानो 22 साल बाद अपने…
Ravichandran Ashwin Retirement: अश्विन ब्रिसबेन टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। इसलिए वह…