India News (इंडिया न्यूज़), Jaipur Tinder Murder Case: ‘टिंडर डेट’ मर्डर केस की मिस्ट्री सुलझ गई है। साथ ही अदालत ने इस मामले पर अपना फैसला सुना दिया है। स्थानीय अदालत ने 28 वर्षीय व्यवसायी दुष्यंत शर्मा की हत्या के लिए एक स्थानीय अदालत ने तीन व्यक्तियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस मामले में एक आरोपी पांच साल पहले डेटिंग ऐप टिंडर पर जुड़ा था। इस केस में आरोपी प्रिया सेठ (27), दिशकांत कामरा और लक्ष्य वालिया ने परिवार द्वारा फिरौती न देने पर दुष्यंत की हत्या कर दी। मुख्य आरोपी प्रिया की सेठ से फरवरी 2018 में ऑनलाइन मुलाकात हुई थी।
उसने टिंडर पर दुष्यंत से दोस्ती की और बाद में उसे एक किराए के मकान में बुलाया जहां उसने और उसके दो साथियों ने उसके परिवार से फिरौती मांगने के लिए उसे बंधक बना लिया।
बोला था झूठ
साल 2018 की बात है जब दुष्यंत की प्रिया सेठ से टिंडर ऐप पर दोस्ती हुई थी। दोनों ने तीन महीने तक चैटिंग की। बाद में प्रिया ने दुष्यंत को अपने किराए के घर पर मिलने के लिए बुलाया। चुकी दुष्यंत ने प्रिया को अपना गलत परिचय दिया था। जिसमें उसने अपने बारे में कहा था कि वह दिल्ली का एक बड़ा बिजनेसमैन है। साथ ही अपना नाम विवान कोहली बताया था। लेकिन दुष्यंत से भी बड़ा और खतरनाक झूठ अपराधी प्रिया ने बोली थी। ताकी वह डेटिंग के नाम पर एक दिल दहलाने वाली साजिश को अंजाम दे सके।
फोन स्विच ऑफ
दुष्यंत पहले से ही शादीशुदा था। फिर भी वह प्रिया से मिलने जा रहा था। प्रिया ने अपने दो साथियों दीक्षांत कामरा और लक्ष्य वालिया के साथ मिलकर दुष्यंत को किडनैप करने की पूरी प्लानिंग कर ली थी। अपने प्लान के अनुसार उसने ठीक वैसा ही किया। इस मामले पर एक्टिविस्ट दीपिका नारायण भारद्वाज ने तीनों आरोपियों और दुष्यंत के पिता से पांच साल पहले बातचीत की थी। इस इंटरव्यू में प्रिया सेठ ने हत्या की पूरी कहानी का सच बताया था।
आजीवन कारावास की सजा
अदालत ने इस केस में प्रिया सेठ और उसके दोनों साथियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश अजीत कुमार हिंगर ने अपने अपने आदेश में कहा कि अभियोजन पक्ष ने तथ्यों को प्रमाणित करने के लिए पर्याप्त सबूत पेश किए हैं।
यह भी पढ़ें:-