India News (इंडिया न्यूज), Jaisalmer Desert Festival: राजस्थान के डेजर्ट फेस्टिवल की शुरूआत 22 फरवरी से होने जा रहा है। अगर आप घूमने-फिरने से शौकीन हैं तो इस उत्सव को मिस नहीं करना चाहिए। राजस्थान के लोक संस्कृति को समेटे यह फेस्टिवल 22 से 24 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा। यह फेस्टिवल हर साल हिंदू कैलेंडर के अनुसार माघ माह यानी फरवरी या मार्च में, जैसलमेर जिले से करीब 42 किलोमीटर दूर थार रेगिस्तान में आयोजित किया जाता है।
इस उत्सव में देश-विदेश के सैलानी यहां पहुंचते हैं। डेजर्ट फेस्टिवल राजस्थान की पारंपरिक संस्कृति को दर्शाता है। जहां आप पहुंच कर रोमांच महसूस करेंगे। इस फेस्टिवल का आनंद उठाने के साथ आप यहां के ऐतिहासिक धरोहरों और प्राकृतिक सुंदरता को भी देख सकते हैं। फेस्टिवल में पूरे दिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इस दौरान राजस्थान के लोक गीतों और नृत्यों का भी आयोजन किया जाता है।
कहां घूमें और क्या देखें-
जैसलमेर का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र यहां का किला है। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। किले के अंदर माणक चौक, पंसारी बाजार और भाटिया बाजार जैसे बाज़ार किले के अंदर और उसके आसपास ही हैं। इसके अलावा किले से थोड़े ही दूर पर आप गडसीसर झील देख सकते हैं। इसकी प्राकृतिक सुंदरता आपके मन को काफी सुकून पहुंचायेगी। डेजर्ट सफारी, पैराग्लाइडिंग, जीप सफारी और उंटों की सवारी का भी आनंद उठा सकते हैं। यहां के अन्य पर्यटक स्थलों में गढ़ीसर झील, बड़ा बाग, पटवों की हवेली, जैन मंदिर आदि भी घूम सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Most Expensive Wedding: देश की सबसे एक्सपेंसिव शादी, पानी की तरह बहाए 500 करोड़
कैसे पहुंचे और कितना होगा खर्च?
अगर आप तीन दिनों का पैकेज बनाते हैं तो करीब दस हजार रूपये काफी होगा। आप मार्केटिंग और अन्य गतिविधियों में पर पैसा खर्च करते हैं यह पैकेज बढ़ सकता है। अब बात यहां कैसे पहुंचे? यहां पहुंचने के लिए सड़क, रेल और हवाई मार्ग तीनों तरीकों से पहुंचा जा सकता है। जैसलमेर के सबसे निकटत हवाई अड्डा जोधपुर हवाई अड्डा है। जिसकी जैसलमेर से दूरी करीब 337 किलोमीटर है। यहां से आप प्राइवेट टैक्सी या बसों का माध्यम चुन सकते हैं।
अगर बात रेल की करें तो, जैसलमेर बेहद अच्छे तरीके से जुड़ा हुआ है। आप जिस भी शहर से हैं वहां से आसानी से ट्रेनें आपको मिल जायेंगी जो आपको शहर के मुख्य स्टेशन तक पहुंचा देगी। यहां उतरने के बाद कई ऑटो-रिक्शा, टैक्सी और बसें मिल जायेंगी जो आपको डेजर्ट फेस्टिवल आयोजन स्थल तक पहुंचा देंगी।
जैसलमेर का सड़क मार्ग भी आला दर्जे का है। अगर आप अपने नीजि वाहन से आना चाहते हैं तो कोई परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा लगभग हर बड़े शहर से आपको लक्जरी बसें भी मिल जायेंगी जो आपको आसानी से यहां पहुंचा देंगी। रूकने और ठहरने के लिए आपको अपने बजट अनुसार कई होटल मिल जायेंगे। इसके अलावा यहां टेंट हाउस और रेगिस्तानी शिविर भी उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें-CMA December 2023 Result: आईसीएमएआई सीएमए फाइनल, इंटर दिसंबर परीक्षा रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड