India News (इंडिया न्यूज़), Jaishankar on Israel Hamas War: इजरायल हमास के बीच जारी जंग शांत होने का नाम नहीं ले रही। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि जब तक इजरायल हमास का खात्म नहीं कर लेता, ये जंग नहीं थमेगी। वहीं इस जंग में भारत के स्टेंड को लेकर भी चर्चा बनी हुई है। भारत ने संयुक्त राष्ट्रीय में जॉर्डन के उस प्रस्ताव का समर्थन नहीं दिया, जिसमें युद्ध विराम और गाजा में मानविय सहायता पहुंचाने की बात रखी गई थी। इसी बीच देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जारी जंग के बीच अपना बयान दिया। उन्होंने एक बार भी 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए हमले को आतंकवादी हमला बताया।
रोम के संयुक्त सचिव सत्र में हिस्सा लेते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि 7 अक्टूबर को जो हुआ वो आतंकवाद का एक बहुत बड़ा कृत्य है। बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर पुर्तगाल और इटली की चार दिवसीय यात्रा पर हैं।
क्या बोले विदेश मंत्री?
रोम के संयुक्त सचिव सत्र में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “7 अक्टूबर को जो हुआ वह आतंकवाद का एक बड़ा कृत्य है और उसके बाद की घटनाओं ने पूरे क्षेत्र को एक अलग दिशा में ले जाया है। इसके भीतर, हमें एक संतुलन ढूंढना होगा विभिन्न मुद्दों के बीच… हम सभी को आतंकवाद अस्वीकार्य लगता है और हमें आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना होगा लेकिन फिलिस्तीन का भी एक मुद्दा है।”
उन्होंने कहा, “फिलिस्तीनी लोगों के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान होना चाहिए। हमारा विचार है कि यह होना चाहिए दो-राज्य समाधान होना चाहिए। यदि आपको कोई समाधान ढूंढना है, तो आपको इसे बातचीत और बातचीत के माध्यम से ढूंढना होगा। आप संघर्ष और आतंकवाद के माध्यम से समाधान नहीं ढूंढ सकते हैं, इसलिए हम इसका भी समर्थन करेंगे। वर्तमान स्थिति को देखते हुए… हमारा मानना है कि अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का सम्मान किया जाना चाहिए।”
गाजा में मरने वालो की संख्या पहुंची 8300
बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5000 से ज्यादा रॉकेट दागकर हमला कर दिया था। इस हमले में इजरायल के करीब 1400 लोग मारे गए। इसके तुरंत बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था।
वहीं, इजरायल और हमास जंग में मरने वालों फिलिस्तीनी नागरिकों की संख्या बढ़कर 8300 हो गई है। अब तक गाजा के 23 लाख में से करीब 12 लाख नागरिकों ने अपना घर छोड़ दिचा है। हमास के लड़ाकों ने 230 से ज्यादा नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है। हमास का दावा है कि इजरायली बमबारी में 50 से ज्यादा बंधकों की मौत हो गई है।
ये भी पढ़े-
- Israel-Hamas War Prediction: इजरायल-हमास में होगी भीषण युद्ध, 450 साल पहले हो गई थी भविष्यवाणी
- Rajasthan Election 2023: BJP की तीसरी लिस्ट जारी, सामने आए 58 नाम