दिल्ली की जामा मस्जिद में लड़कियों के एंट्री पर रोक को लेकर एलजी वीके सक्सेना ने जामा मस्जिद के शाही इमाम से बात की है दिल्ली के एलजी ने जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी से जामा मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश को प्रतिबंधित करने वाले आदेश को रद्द करने का अनुरोध किया है इमाम बुखारी ने अपने आदेश को रद्द करने पर सहमति जताई है लेकिन उन्होंने शर्त रखी कि मस्जिद में आने वाले लोग यहां की पवित्रता बनाए रखें।
इस फैसले पर शाही इमाम ने कहा था कि नमाज पढ़ने आने वाली लड़कियों के लिए यह आदेश नहीं है शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के अनुसार, मस्जिद परिसर में कुछ घटनाएं सामने आने के बाद ये फैसला लिया गया
उन्होंने कहा कि जामा मस्जिद इबादत की जगह है और इसके लिए लोगों का स्वागत है, लेकिन कुछ लड़कियां अकेले आ रही हैं और अपने दोस्तों का इंतजार कर रही हैं ये जगह इस काम के लिए नहीं है इस पर पाबंदी है शाही इमाम ने कहा था कि ऐसी कोई भी जगह, चाहे मस्जिद हो, मंदिर हो या गुरद्वारा हो, ये इबादत की जगह हैं इस काम के लिए आने पर कोई पाबंदी नहीं है आज ही 20-25 लड़कियां आईं और उन्हें अंदर आने की इजाजत नही दी गई।
इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक्शन लेते हुए जामा मस्जिद प्रशासन को नोटिस जारी किया था स्वाति मालीवाल ने कहा कि ये बहुत ही शर्मनाक और गैर संवैधानिक हरकत है इन्हें क्या लगता है ये भारत नहीं ईरान है कि इनका जब मन करेगा महिलाओं से ये भेदभाव करेंगे और इन्हें कोई कुछ नहीं कहेगा जितना हक एक पुरुष का इबादत करने का है उतना ही एक महिला का है दिल्ली महिला आयोग ने शाही इमाम को नोटिस जारी किया है हम चाहते हैं कि ये गैर संवैधानिक हरकत तुरंत खत्म हो।
India News (इंडिया न्यूज), RJ Upchunav 2024: राजस्थान में आज का दिन खास है क्योंकि…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypolls 2024: बिहार में आज चार विधानसभा सीटों – बेलागंज,…
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के पंडित…
India News (इंडिया न्यूज),PKL-11:आशू मलिक (17 अंक) के बेहतरीन खेल की बदौलत दबंग दिल्ली केसी…
India News (इंडिया न्यूज), PKL-11:नोएडा, 12 नवंबर। रेड मशीन अर्जुन देसवाल (19) के सीजन के चौथे…
Explosion At Indian Oil Plant In Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा में इंडियन ऑयल रिफाइनरी…