Jammu Kashmir Congress: जम्मू-कश्मीर कांग्रेस को आज मंगलवार को एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस पार्टी से लगातार नेताओं का पलायान जारी है। एक तरफ जहां पार्टी से पिछले दिनों ही गुलाम नबी आजाद ने अपना इस्तीफा दिया था। अभी कांग्रेस इसी डैमेज को कंट्रोल करने के प्रयास में लगी हुई है कि दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, पूर्व मंत्री अब्दुल मजीद वानी सहित कई 64 नेताओं ने अपने इस्तीफे का एलान कर दिया है।
मंगलवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, पूर्व मंत्री अब्दुल मजीद, पूर्व मंत्री डॉ. मनोहर लाल शर्मा, पूर्व विधायक बलवान सिंह और प्रदेश कांग्रेस महासिचव विनोद मिश्रा सहित 64 नेताओं ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जम्मू में इन सभी नेताओं ने एक प्रेसवार्ता कर कांग्रेस का दामन छोड़ दिया और गुलाम नबी आजाद को समर्थन देने की घोषणा की है।
विधायक बलवान सिंह ने इस दौरान कहा कि “हमने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक संयुक्त इस्तीफा सौंपा है।”
इसके अलावा बता दें कि कांग्रेस आज मंगलवार को जम्मू में शक्ति प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष विकार रसूल और एआईसीसी की जम्मू-कश्मीर व लद्दाख मामलों की प्रभारी रजनी पाटिल इस दौरान शामिल रहेंगी। जम्मू एयरपोर्ट से पार्टी मुख्यालय तक दोनों नेताओं का जोरदार स्वागत करके कांग्रेस पार्टी के डैमेज कंट्रोल करने की योजना है।
आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को पूर्व डिप्टी स्पीकर गुलाम हैदर मलिक समेत कांग्रेस के 3 और नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने का एलान किया था। इस मामले में सोमवार को पार्टी के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद के करीबी सहयोगी और पूर्व मंत्री जी एम सरूरी ने कहा था कि उन्हें मलिक, गुप्ता और भगत से समर्थन पत्र मिले हैं।
Also Read: Uttarakhand News: जहरीली गैस के रिसाव से रुद्रपुर में मचा हडकंप, चपेट में आए 35 लोग बेहोश
India News UP(इंडिया न्यूज),Meerapur by-election: पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि…
पारंपरिक सोने के ब्रश से दांत साफ करती हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, सामने आई तस्वीर…
India News (इंडिया न्यूज),Bhagalpur News: भागलपुर के ललमटिया थाना क्षेत्र के टमटम चौक पर सोमवार…
India News RJ(इंडिया न्यूज),Rajasthan SI Paper Leak: सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती परीक्षा…
India News (इंडिया न्यूज),New RRTS Corridor: ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम तक जाने के लिए घंटों…
फेफड़ों को सड़ा रहा है हवा में फैला खतरनाक धुआं, बचने के लिए डाइट में…