India News (इंडिया न्यूज), Jammu and Kashmir Elections 2024: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों की तरफ से तरह-तरह के वादे किए जा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने रविवार (15 सितंबर) को कहा कि जम्मू-कश्मीर में सन्नाटा है और जब उनकी पार्टी सत्ता में आएगी तो यहां असली शांति स्थापित होगी। उन्होंने कहा कि खामोशी और शांति में फर्क होता है, यहां खामोशी है और हमें असली शांति लानी है। दरअसल, कन्हैया कुमार यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव गुलाम अहमद मीर के लिए प्रचार करने आए थे। जो आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में डूरू सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं।

कन्हैया कुमार ने भाजपा पर बोला हमला

कन्हैया कुमार ने कहा कि पिछले 10 सालों में जम्मू-कश्मीर के लोगों पर हुए जुल्म के खिलाफ काफी गुस्सा है। हमारी समझ से इस बार कश्मीर में मतदान प्रतिशत सबसे ज्यादा होगा। उन्होंने कहा कि इस बार मतदान जम्मू-कश्मीर के लोगों पर हो रहे जुल्म, बेरोजगारी, अन्याय के खिलाफ और राज्य के अधिकारों को वापस पाने के लिए होगा। कांग्रेस नेता ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर गलत इरादे रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जो लोग निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, वे असल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गुलाम हैं। उन्होंने कहा कि इस बार जम्मू-कश्मीर में चुनाव दो ताकतों के बीच की लड़ाई है। एक तरफ नफरत फैलाने वाले हैं और दूसरी तरफ प्यार फैलाने वाले और जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले हैं।

वोटिंग से पहले मोदी-शाह के खिलाफ हरियाणा के इस BJP नेता ने छेड़ी बगावत, CM नायाब के विरुद्ध किया यह ऐलान

दो विचारधाराओं की लड़ाई- कन्हैया

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कन्हैया ने कहा कि चुनाव दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है। एक तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन है और दूसरी तरफ सभी का गठबंधन है। जो मूल रूप से बीजेपी का गठबंधन है। यह लड़ाई प्यार और नफरत के बीच है, न्याय और अन्याय के बीच है। यह जम्मू-कश्मीर के लोगों के उन अधिकारों को वापस पाने की लड़ाई है, जो उनसे छीन लिए गए थे। उन्होंने कहा कि यहां के लोग समझ गए हैं कि उन्हें वोटों का बंटवारा नहीं होने देना चाहिए। गौरतलब है कि 90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए मतदान तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगा और मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

खार्किव में फिर गिरा रूसी बम, रूस के विनाशकारी हमले में यूक्रेन का हुआ बुरा हाल, मंजर देख कांप जाएगी रूह