India News (इंडिया न्यूज), BSF Encounter with Terrorists: कश्मीर के बारामूला जिले के उरी में एक बार फिर आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की है। हालांकि, बीएसएफ के जवानों ने इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों की टीम ने LOC के पास दो आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। आतंकी गोहलान इलाके से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, तभी उन्हें मार गिराया गया।

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। सर्च ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिलते ही सुरक्षा दल मौके पर पहुंचा और आतंकियों को समय रहते मार गिराया। जानकारी के मुताबिक आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

मान गईं ‘दीदी’? Priyanka Gandhi की खातिर CM Mamata Banerjee ने की ये खास प्लानिंग

बारामूला में दो आतंकी ढेर

बुधवार (19 जून) को भारतीय सेना की संयुक्त टीम ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला में दो आतंकियों को मार गिराया। इसके अलावा हमले में शामिल एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। रियासी हमले के मामले में यह पहली गिरफ्तारी थी। मुठभेड़ में शामिल एक अधिकारी ने बताया था कि हादीपोरा इलाके में मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है।

रियासी हमले में हकमदीन नाम का शख्स गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रियासी हमले में हकमदीन नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। हकमदीन ही वो शख्स है जिसने मारे गए दोनों आतंकियों को अपने घर में पनाह दी थी और उन्हें खाना खिलाया था। वही उन्हें उस जगह ले गया था जहां इन आतंकियों ने बस पर हमला किया था।

इसके अलावा 17 जून को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली। बांदीपोरा के अराम इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। सुरक्षाबलों ने इनपुट के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इनपुट में इस इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के संकेत मिले थे।

आकाश आनंद की बसपा में फिर एंट्री, ‘अपरिपक्व’ बताकर छीना था पद अब मिली बड़ी जिम्‍मेदारी