Avalanche In Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल इलाके में हिमस्खलन की चपेट में आने से तीन जवान शहीद हो गए हैं। सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है। ड्यूटी के दौरान तीनों जवान हिमस्खलन की चपेट में आ गए। यह तीनों जवान 56 आरआर यूनिट के थे। अल्मोड़ा के नज़दीक पोस्ट पर ये तीनों जवान तैनात थे।
आपको बता दें कि करीब 12 बजे ये हिमस्खलन की घटना हुई है। इस हादसे में जिन तीन जवानों ने अपनी जान गंवाई है। उसमें गायकवाड़ मनोज लक्ष्मण राव, सौविक हाजरा और मुकेश कुमार हैं। 168 एमएच ड्रगमुल्ला में तीनों शवों को शिफ्ट किया गया है। सेना के प्रवक्ता के अनुसार हिमस्खलन में फंसे और दो सैनिकों को बचाकर कुपवाड़ा के सैन्य हॉस्पिटल में पहुंचाया गया है।
इलाज के दौरान हुई मौत
इसके साथ ही बता दें कि ड्यूटी पर तैनात एक अन्य सैनिक को हाइपोथर्मिया हो गया है। जिसके बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां तीनों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
SPO ने हादसे में गंवाई थी जान
जानकारी दे दें कि हाल ही में जम्मू कश्मीर के नरवाल बाईपास पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने 27 वर्षीय एक विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) को टक्कर मार दी। जिससे SPO की मौत हो गई थी। बाग-ए-बहू थाने के प्रभारी सिकंदर सिंह चौहान ने घटना की जानकारी देते हुए बताया था कि ट्रक चालक भी इस हादसे में जख्मी हो गया था। ट्रक चालक अपने वाहन से नियंत्रण खो बैठा और किसी अन्य ट्रक से टकरा गया था।
Also Read: बैंक कर्मचारियों ने आज होने वाली देशव्यापी हड़ताल को लिया वापस, बैंक ग्राहकों को मिली राहत