होम / Jammu-Kashmir: उरी में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

Jammu-Kashmir: उरी में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

Mudit Goswami • LAST UPDATED : November 17, 2023, 8:15 am IST

India News (इंडिया न्यूज), Jammu-Kashmir: जम्‍मू-कश्‍मीर के उरी सेक्‍टर में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। गुरुवार को सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन काली के तहत आतंकी बशीर अहमद मलिक को मार गिराया।

इस मुतभेड़ आतंकियों का साथी अहमद गनी शेख भी एनकाउंटर के दौरान मारा गया। घाटी में आतंकी ढांचे और आतंकी समर्थकों के खिलाफ सेना बड़े पैमाने पर कार्रवाही ले रही है। जानकारी के अनुसार, उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार से आतंकवादियों की घुसपैठ की संभावना के संबंध में सेना और एसबी, श्रीनगर से विशेष खुफिया सूचना मिली थी। जिसके बाद 15 नवंबर की सुबह सेना ने एक अभियान चलाकर यह एक्‍शन लिया गया।

कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राघव ने दी जानकारी

सेना की 8वीं राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राघव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मलिक तीन दशकों से अधिक समय से सक्रिय है और जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित सीमा पार आतंकवाद फैला रहा था। उन्होंने कहा, “वह उत्तर में लीपा से लेकर दक्षिण में राजौरी के सामने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के इलाकों तक आतंकवादी संगठनों के लिए एक महत्वपूर्ण आतंकवादी लॉन्च कमांडर था।’ सेना की तरफ से बताया गया कि मलिक ने अनगिनत आतंकवादियों की एलओसी के माध्‍यम से भारत में घुसपैठ कराई थी, जिसके चलते कई भारतीय नागरिकों, सुरक्षाकर्मियों की जान जा चुकी है।

ये भी पढ़े

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.