India News (इंडिया न्यूज), Jammu Kashmir Article 370: जम्मू-कश्मीर को स्पेशल राज्य का दर्ज देने वाले आर्टिकल 370 के हटाए जाने को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में फैसला आना है। ऐसे में कश्मीर से लेकर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। ऐसे में खबर मिली है कि आर्टिकल 370 पर SC के फैसले से पहले पीडीपी चीफ महबूबा को नजरबंद किया गया।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले सोमवार को नजरबंद कर दिया गया।
पार्टी ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि- सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुनाए जाने से पहले ही, पुलिस ने पीडीपी अध्यक्ष @महबूबा मुफ्ती के आवास के दरवाजे सील कर दिए हैं और उन्हें अवैध रूप से नजरबंद कर दिया है।
वहीं अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने पत्रकारों को नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के गुपकर स्थित आवास के पास इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी।
Also Read:-