India News (इंडिया न्यूज), Jammu Kashmir Assembly Election: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी शंखनांद बज चूका है। सभी राजनीतिक दल चुनाव की जोरदार तैयारी कर रही हैं। इस बीच जम्मू-कश्मीर चुनाव में अचानक से अमेरिका की दिलचस्पी बढ़ गई है और हाल ही में उमर अब्दुल्ला के घर अमेरिकी राजनयिक श्रद्धांजलि देने पहुंचे। अमेरिकी राजनयिकों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और पार्टी के अन्य नेताओं से उनके गुपकार आवास पर मुलाकात की। इसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि जब अब्दुल्ला परिवार किसी संवैधानिक पद पर नहीं है तो अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात का क्या मतलब है।
भारतीय जनता पार्टी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से अमेरिकी राजनयिकों की मुलाकात पर सवाल उठाए हैं और चुनाव में बाहरी ताकतों पर हस्तक्षेप का आरोप लगाया है। भाजपा प्रवक्ता सुनील सेठी ने कहा कि कुछ विपक्षी दलों को चुनाव लड़ने के लिए बाहरी ताकतों ने पैसे भी दिए थे। इसलिए अब नेशनल कॉन्फ्रेंस भी वही तरीका अपना रही है और बाहरी ताकतों का इस्तेमाल कर रही है। अमेरिकी राजनयिक प्रतिनिधिमंडल की ओर से राजनीतिक मामलों के मंत्री-सलाहकार ग्राहम मेयर, प्रथम सचिव गैरी एप्पलगार्थ और राजनीतिक सलाहकार अभिराम घड़ियालपाटिल मंगलवार को श्रीनगर पहुंचे और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन से मुलाकात की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में पार्टी प्रवक्ता अशरफ मीर भी मौजूद थे।
किसानों पर टिप्पणी करके पछता रहीं Kangana Ranaut, बताया उस कमेंट के बाद उनके साथ क्या-क्या हुआ?
बता दें कि, अमेरिकी राजनयिक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से उनके गुपकार आवास पर मुलाकात की थी। राजनयिकों से मुलाकात के दौरान उमर अब्दुल्ला ने उनसे यात्रा परामर्श पर पुनर्विचार करने और जम्मू-कश्मीर की यात्राओं पर प्रतिबंधों को कम करने का आह्वान किया। उमर अब्दुल्ला के साथ प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात के दौरान लोकसभा सदस्य सैयद रूहुल्लाह मेहदी भी मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल ने श्रीनगर के पूर्व मेयर जुनैद अजीम मट्टू से भी मुलाकात की। मट्टू ने पिछले साल अगस्त में भी राजनयिकों से मुलाकात की थी। जुनैद के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल ने श्रीनगर के बदलाव, पर्यटन विकास की संभावनाओं और निवेश के अवसरों पर चर्चा की। ग्राहम मेयर ने आखिरी बार अगस्त 2023 में घाटी का दौरा किया था और तब उन्होंने श्रीनगर के राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की थी।
सुन लो चीन-पाकिस्तान! भारत को दोस्तों से मिला ये अचूक हथियार, अब दुश्मन बोलेंगे त्राहिमाम
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। केंद्र सरकार के द्वारा 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था। इसके बाद पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 18 सितंबर को 24 सीटों पर, दूसरे चरण में 25 सितंबर को 26 सीटों पर और तीसरे चरण में 1 अक्टूबर को 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं, चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
‘मियां मुसलमानों को असम पर कब्जा नहीं करने देंगे…’ CM सरमा के बयान से मचा हंगामा
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Farmers: भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में प्रस्तावित हवाई अड्डे के…
India News (इंडिया न्यूज), Bareilly Court Notice to Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में…
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारे के साथ ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार…
Detox Drink: किडनी की बीमारी को पहचानना अक्सर मुश्किल होता है क्योंकि एक किडनी के…
Food To Increase Your Sensual Stamina: इन 5 चीजों को अपने आहार में शामिल करके…
India News (इंडिया न्यूज), Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर के…