India Newsv(इंडिया न्यूज), Jammu Kashmir Cloud Burst: देश के कई इलाको में बारिश ने हाहाकार मचा रखा है वहीं अब जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में बादल फटने का मामला सामने आया है जहां सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके चलते श्रीनगर-लेह मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है। कई घरों और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।
श्रीनगर-लेह मार्ग हुआ बाधित
बता दें कि, गंदेरबल जिले के कचेरवन में सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण श्रीनगर-लेह मार्ग पर यातायात अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के कारण आवासीय मकानों समेत कुछ इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। वहीं, मई महीने में बादल फटने के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी।
देखें वीडियो…
मौके पर अधिकारी हुए मौजूद
जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। राजमार्ग बंद होने के कारण कश्मीर घाटी लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश से कट गई है जबकि अमरनाथ यात्रा के लिए बालटाल बेस कैंप भी दुर्गम हो गया है। नुकसान का आकलन करने के लिए अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों के अनुसार गंदेरबल के कंगन में भीषण बादल फटने से कई सड़कें और फसलें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी नुकसान का आकलन करने और स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
Railway Vacancy 2024: रेलवे में निकली बंपर भर्ती, यहां से कर सकते हैं अप्लाई