India News (इंडिया न्यूज), Jammu-Kashmir Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान संपन्न हो चुका है। जो तीन चरणों में हुआ है। जिसके बाद आज यानि मंगलवार (8 अक्टूबर) को चुनावी नतीजे आएंगे। इस सियासी रण में जहां एक तरफ कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी है। इनके अलावा महबूबा मुफ्ती की पीडीपी और इंजीनियर रशीद की पार्टी भी ताल ठोक रही है। अब देखना होगा की आज का रिजल्ट किस करवट बैठता है। वहीं राज्य में 10 साल बाद हो रहे चुनाव में लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। साथ ही आज साफ हो जाएगा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद राज्य में किसकी सरकार बनेगी। आइए जानते हैं कि वो कौन से उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जो जो इस चुनाव को दिलचस्प बनाएंगे।

नौशेरा

जम्मू संभाग की नौशेरा विधानसभा सीट पर काफी दिलचस्प मुकाबला देखा जा रहा है। यहां से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उम्मीदवार रविंदर रैना और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार सुरिंदर चौधरी के बीच सीधा टक्कर है। बता दें कि, पिछले विधानसभा चुनाव में रविंदर रैना यहां से जीतने में कामयाब रहे थे।

गांदरबल

गांदरबल विधानसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला चुनावी अखाड़ा में उतरे हैं। उनके खिलाफ पीडीपी के बशीर अहमद मीर मैदान में हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसका साथ देती है।

जम्मू-कश्मीर चुनाव के परिणाण आज, भाजपा अध्यक्ष ने जित के लिए किया हवन

बडगाम

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गांदरबल सीट के अलावा बडगाम विधानसभा सीट से भी उमर अब्दुल्ला को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। यहां उनका मुकाबला पीडीपी के सैयद मुंतजिर मेहदी से है। कश्मीर संभाग की इस सीट पर पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीधा मुकाबला है। दरअसल, 2014 विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने जीत हासिल की थी।

बिजबेहरा

जम्मू-कश्मीर की हॉट सीटों में बिजबेहरा विधानसभा सीट गिनी जाती है। क्योंकि इस सीट पर पीडीपी से महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती मैदान में हैं। भाजपा से सोफी यूसुफ और नेशनल कॉन्फ्रेंस से बशीर अहमद शाह वीरी मैदान में हैं।

चन्नपुरा

इस विधानसभा चुनाव चन्नपुरा की सीट सबसे ज्यादा चर्चा में है। इस सीट पर राज्य के कद्दावर नेता और राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री समेत कई पदों पर रह चुके मोहम्मद अल्ताफ बुखारी जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) की ओर से चुनावी मैदान में उतरे हैं। बुखारी ने 2020 में महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से अलग होकर जेकेएपी का गठन किया था और वह इस पार्टी के सबसे प्रमुख नेता हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला पीडीपी के मोहम्मद इकबाल ट्रंबो और भाजपा के हिलाल अहमद वानी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुश्ताक गुरु से है।

सेंट्रल शाल्टेंग

सेंट्रल शाल्टेंग विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा चुनावी मैदान में हैं। जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी से जफर हबीब डार, पीडीपी से अब्दुल कयूम भट और अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस से रियाज अहमद मीर मैदान में हैं। हालांकि, निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे इरफान शाह सभी को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं।

हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनी तो किस तरह मनाया जाएगा जश्न?