India News (इंडिया न्यूज), Jammu Kashmir Encounter: भारतीय सेना को जम्मू-कश्मीर में रविवार (14 जुलाई) को बड़ी कामयाबी मिली है। जम्मू-कश्मीर में LOC के पास केरन सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। सेना ने केरन सेक्टर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सैन्य सूत्रों का कहना है कि इस दौरान सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया। सेना की ओर से बताया गया है कि यह ऑपरेशन अभी भी जारी है। साथ ही आतंकवादियों के पास से कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
पिछले दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है। ये आतंकी हमले दक्षिण कश्मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए हैं। 8 जुलाई 2024 को कठुआ के बदनोटा इलाके में भारी हथियारों से लैस आतंकियों के एक समूह ने गश्त कर रही सेना पर घात लगाकर हमला किया था। जिसमें पांच जवान शहीद और आठ जवान घायल हो गए थे। वहीं जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भारतीय सेना के कैंप पर आतंकी हमले की घटना सामने आई थी। आतंकियों ने सेना की चौकी पर तैनात जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसमें एक जवान घायल हो गया था।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बल लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इसी के तहत जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना को सूचना मिली कि दो जगहों पर आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सेना और आतंकियों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 6 आतंकी मारे गए। इस मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हो गए।
Firing on Trump: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए डोनाल्ड ट्रंप, कान को छूती हुई निकली थी गोली
India News (इंडिया न्यूज),CG News: महासमुंद जिले के सरायपाली और सांकरा पुलिस ने ओडिशा के…
India News (इंडिया न्यूज), MP ATM Blast: रंगनाथ थाना क्षेत्र के बरगवां इलाके में बीती…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: योगी सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी बघेल ने इटावा…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले की सरदारपुर तहसील के…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के देवास शहर की वृंदावन धाम कॉलोनी…