India News (इंडिया न्यूज़), Jammu Kashmir: बुधवार को देर शाम को हथौड़ा ढोक में आग लगने का मामला सामने आया है। जिसमे तीन की जलने से मौत हो गई। जिसमे एक महिला समेत दो लोग झुलस गए। वहीं आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, बुधवार की शाम को रामबन जिले (Jammu Kashmir) के उखराल तहसील के पंचायत बिंगरा के हामेर गली, ढोक में अस्थायी झोपड़ियों के एक समूह में आग लग गई जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल गए।

आग लगने से तीन लोगों की हुई मौत

मामले को लेकर, एसएसपी रामबन मोहिता शर्मा ने कहा, बिंगारा गांव में हामेर ढोक में तीन अस्थायी झोपड़ियों में आग लग गई। जिसमे तीन लोग की मौत हो गई है और दो की हालत गंभीर है। जिसके बाद पीएचसी उखराल में स्थानांतरित किया जा रहा है।

पुलिस ने मामले को लेकर क्या कहा?

वहीं इसको लेकर पुलिस ने कहा कि, आग की इस घटना में मृतका का पति इब्राहिम पुत्र बोबिया और एक महिला मिर्जा बेगम पत्नी नूरानी गंभीर रूप से झुलसे है। पुलिस ने कहा, आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है। गर्मी में मवेशियों को भी चराने के लिए यह लोग पहाड़ों पर अस्थायी घर बनाते हैं जिनको ढोक कहते है।

मेडिकल टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंची

एसपी ने कहा कि, पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई है। रामबन के उपायुक्त मुसरत इस्लाम ने बताया कि, बिंगरा पंचायत के हामेर गली में आग ने तीन लोगों की जान ली। आगे वह कहते हैं कि, पीएचसी उखराल से एक मेडिकल टीम मौके पर पहुंची है। वहीं मृतक की पहचान नजमा 25 और उसकी दो नाबालिग बेटियां अस्मा बानो 6 और इकरा बानो के रूप में की है।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जताई संवेदना

इस घटना के बाद केंद्रिय मंत्री संवेदना जताते हुए कहते हैं कि, “घटना से मै काफी दुखी हूं। रामबन के डीसी मुसरत इस्लाम से बात कर घायलों के इलाज में हर संभव मदद करने को कहा है। दुख की इस घड़ी में पूरी संवेदना है।”

ये भी पढ़े- Coalition ‘India:’राहुल गांधी लीड में, CM केजरीवाल की तस्वीर गायब, कांग्रेस के पोस्टर पर छिड़ा विवाद, नई तस्वीर गई जारी