India News (इंडिया न्यूज़), Jammu Kashmir: बुधवार को देर शाम को हथौड़ा ढोक में आग लगने का मामला सामने आया है। जिसमे तीन की जलने से मौत हो गई। जिसमे एक महिला समेत दो लोग झुलस गए। वहीं आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, बुधवार की शाम को रामबन जिले (Jammu Kashmir) के उखराल तहसील के पंचायत बिंगरा के हामेर गली, ढोक में अस्थायी झोपड़ियों के एक समूह में आग लग गई जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल गए।
मामले को लेकर, एसएसपी रामबन मोहिता शर्मा ने कहा, बिंगारा गांव में हामेर ढोक में तीन अस्थायी झोपड़ियों में आग लग गई। जिसमे तीन लोग की मौत हो गई है और दो की हालत गंभीर है। जिसके बाद पीएचसी उखराल में स्थानांतरित किया जा रहा है।
वहीं इसको लेकर पुलिस ने कहा कि, आग की इस घटना में मृतका का पति इब्राहिम पुत्र बोबिया और एक महिला मिर्जा बेगम पत्नी नूरानी गंभीर रूप से झुलसे है। पुलिस ने कहा, आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है। गर्मी में मवेशियों को भी चराने के लिए यह लोग पहाड़ों पर अस्थायी घर बनाते हैं जिनको ढोक कहते है।
एसपी ने कहा कि, पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई है। रामबन के उपायुक्त मुसरत इस्लाम ने बताया कि, बिंगरा पंचायत के हामेर गली में आग ने तीन लोगों की जान ली। आगे वह कहते हैं कि, पीएचसी उखराल से एक मेडिकल टीम मौके पर पहुंची है। वहीं मृतक की पहचान नजमा 25 और उसकी दो नाबालिग बेटियां अस्मा बानो 6 और इकरा बानो के रूप में की है।
इस घटना के बाद केंद्रिय मंत्री संवेदना जताते हुए कहते हैं कि, “घटना से मै काफी दुखी हूं। रामबन के डीसी मुसरत इस्लाम से बात कर घायलों के इलाज में हर संभव मदद करने को कहा है। दुख की इस घड़ी में पूरी संवेदना है।”
India News (इंडिया न्यूज)CM Mohan Yadav: गुना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्यभारत के 57वें…
MP Kartikeya Sharma: राज्यसभा सासंद कार्तिकेय शर्मा ने (19.12.2024) को विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन…
लीसेस्टर क्राउन कोर्ट में 16 दिनों की सुनवाई के बाद, सिंह को हत्या का दोषी…
India News (इंडिया न्यूज)All India Personal Law Board: ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की…
Rahul Gandhi: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आज बीजेपी और कांग्रेस के बीच में…
Complaint Against Rahul Gandhi: बीजेपी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ…