India News(इंडिया नयूज), Jammu Kashmir: उत्तरी कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि ये एक आतंकवादी संगठन है जिसे पाकिस्तान में बनाया गया था और ये आतंकी हमले करते रहते हैं लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों ने उन्हें धूल चटाई है। आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया गया है साथ ही उनके हथियारों को बरामद कर लिया गया है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
Lok Sabha Session: लोकसभा में राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र, देखें
कश्मीर के सोपोर में पकड़ गया आरोपी
उत्तरी कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। उधर, कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान बेसमेंट से एक पुराना ढांचा बरामद कर उसे नष्ट कर दिया। इस आतंकी ठिकाने से 400 कारतूस, एक ग्रेनेड और एक पिस्तौल बरामद की गई है।
बारामूला जिले की सोपोर पुलिस को रविवार देर शाम पता चला कि लश्कर का एक आतंकी मारुति कार में घूम रहा है। वह किसी जगह पर ढांचा बनाने की कोशिश में था। आतंकी मारुति कार में घूमता रहा। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने सेना और जवानों के साथ मिलकर मच्छीपोरा, बोम्मई और सोपोर से सटे इलाकों में विशेष नाके लगाए। मच्छीपोरा में चेकपॉइंट पार्टी ने एक मारुति कार (जेकेए01एके-4452) को निशाना बनाया।
ठिकानों को किया गया नष्ट
कार चालक ने चेकपॉइंट पार्टी को देखकर कार को पीछे की ओर मोड़ने की कोशिश की। चेकपॉइंट पार्टी ने उसका पीछा करके कार को रुकवाया और चालक को पकड़ लिया। कार से ये खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं। कार चालक की पहचान वहीद उल जहूर के रूप में हुई है। वह रफियाबाद के हादीपोरा का रहने वाला है और पिछले कुछ समय से श्रीनगर के मुस्तफाबाद एचएमटी में रह रहा है। उसकी निशानदेही पर कार से तुर्की निर्मित दो पिस्तौल, तीन मैगजीन, 41 कारतूस, दो चीनी ग्रेनेड, एक पिस्तौल का साइलेंसर और आईईडी बनाने का सामान बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला कि वहीद उल जहूर लश्कर का अपराधी है। वह कथित तौर पर लश्कर के दो विदेशी ठिकानों के संपर्क में भी था, जो 9 जून को हादीपोरा सोपोर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे।
WhatsApp Account Ban: भारत के 66 लाख व्हाट्सएप अकाउंट्स पर लगा बैन, जानें क्या है वजह?
इतने हथियार हुए बरामद
संबंधित सूत्र ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसकी कार में मिले हथियार और अन्य सामान श्रीनगर से लाए गए थे या वह उन्हें सोपोर से श्रीनगर लाने की कोशिश कर रहा था।
इस बीच कुपवाड़ा से एक और खबर आई, दर्दपोरा के जंगल में तलाशी कर रहे सुरक्षा बलों को बल का एक उपकरण मिला। इस ठिकाने की तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों को आठ जंग लगी मैगजीन, असॉल्ट राइफल के 400 कारतूस, तीन मैगजीन, 13 कारतूस और एक पिस्तौल और एक ग्रेनेड बरामद हुआ। अधिकारी ने बताया कि यह ठिकाना काफी पुराना लग रहा है और इसका काफी समय से इस्तेमाल नहीं हो रहा था। इस ठिकाने को नष्ट कर दिया गया है ताकि इसका दोबारा इस्तेमाल न हो सके।