India News (इंडिया न्यूज़),Ajay Jandial,Jammu Kashmir News: कश्मीर के कुलगाम में कल से लापता सेना के जवान जावेद अहमद वाणी की मांग को लेकर जम्मू में आज डोगरा फ्रंट जम्मू कश्मीर के नेताओं ने प्रदर्शन कर कश्मीर के नेताओं के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया, इस मोके पर डोगरा फ्रंट के नेताओं ने कहा की कश्मीर से दो दिन से जावेद लापता है और अभी तक किसी भी कश्मीर के नेता जो अपने आप को कश्मीर के लोगों और कश्मीर का हिमायती बताते हैं उनका कोई व्यान तक नहीं आया।
तीन दशकों के बाद कश्मीर में मोहर्रम का जलूस निकाला गया
अशोक गुप्ता ने कहा की मुझे तो शक है कहीं आतंकीओ के साथ मिलकर कोई षड्यंत्र तो नहीं किया जा रहा क्योंकि कश्मीर में हालत बेहतर हो रहे हैं। गुप्ता ने कहा कि तीन दशकों से भी ज्यादा समय के बाद कश्मीर में मोहर्रम का जलूस निकाला गया, एलजी मनोज सिन्हा खुद उसमे शामिल हुए, आज कश्मीर में बड़े बड़े नेता पैदल अपने दफ़्तर जा सकते हैं तो यह हालत कश्मीर के उन नेताओ को शायद गवारा नही।
जावेद अपने घर से कुछ समान खरीदने निकला था
गौरतलब है कि कल कश्मीर के कुलगाम से जावेद अहमद नामक भारतीय सेना का जवान जावेद अहमद वाणी कश्मीर के गुलगाम में अपने घर छुट्टी पर आया था, और शनिवार को शाम जावेद कुलगाम के चौलगाम में कुछ समान ख़रीदने गया था मगर जावेद घर वापिस नहीं लौटा, और फिर बाद में जावेद की गाड़ी सड़क पर खड़ी मिली जिसमें खून के निशान मिले जिसके कारण इस बात की आशंका हुई कि उसका अपहरण किया गया है। उसके तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इलाक़े में गहन तलाशी अभियान शुरू किया। जावेद के माता पिता लगातार गुहार लगा रहे है कि जावेद को जल्द घर वापसी लाया जाए।
यह भी पढ़े-
- जयपुर-मुंबई पैसेंजर ट्रेन में फायरिंग, आरपीएफ ASI समेत चार लोगों की मौत
- कहीं सूखा तो कहीं बाढ़, यूपी में मौसम कर रहा खिलवाड़, जानें आपके जिले का हाल