Jammu Kashmir Police Busted Two Terror Modules
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Jammu Kashmir Police Busted Two Terror Modules जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद (Terrorism) के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। आतंकियों से जुड़े 11 लोगों को अनंतनाग पुलिस (Anantnag Police) ने दबोचा है। ये 2 मॉड्यूल (Two Modules) से जुड़े आतंकी हैं और इनके तार जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं। पकड़े गए 11 आतंकियों में से तीन हाइब्रिड (three highbrid militants) बताए जा रहे हैं। आतंकी पाकिस्तान में बैठे जैश के हैंडलर के कंटेक्ट में थे और उनके आदेश पर ये सुरक्षा बलों को निशाना बनाने वाले थे।
हमले की तैयारी में था जैश, हथियार और दस्तावेज बरामद
आतंकियों के कब्जे से पुलिस ने हथियार व संदिग्ध कागजात बरामद किए हैं। बरामद हथियारों में दो मेड इन चाइना पिस्टल, मैग्जीन व कारतूस शामिल हैं। अनंतनाग पुलिस ने जिले के बिजबेहरा और सिरगुफवारा इलाकों से इन्हें धर दबोचा है। खुफिया विभाग से मिले इनपुट के आधार पर जिले में कई जगह चेक प्वाइंट बनाकर पुलिस ने यह कामयाबी हासिल की है। सूचना मिली थी जैश पर हमला करने वाला है।
जानिए किन्हें कहते हैं हाइब्रिड आतंकी
जिन्हें आतंकी संगठन एक या दो सामने लाते हैं उन्हें हाइब्रिड आतंकी कहते हैं। इसी के साथ ऐसे आतंकी सुरक्षा बलों की सूची में में शामिल नहीं होते हैं। आतंकी संगठन इस तरह के दहशतगर्दों को इसलिए कम सामने लाते हैं ताकि किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जा सके। हाईब्रिड तीन आतंकियों में अब्बास खान, जहूर और हिदायतुल्लाह कुट्टे हैं। वे जैश से संबंधित संगठन केएफएफ से जुड़े हैं। पूछताछ में इन्होंने यह स्वीकार किया है।
Also Read : Terrorist Attack जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, ASI गंभीर
Also Read : Terrorist Attack In Anantnag आतंकी हमले में पुलिस हेड कांस्टेबल शहीद
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube